Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज'योगी जी ने सपना पूरा किया': प्रयागराज में 76 गरीब परिवारों को UP के...

‘योगी जी ने सपना पूरा किया’: प्रयागराज में 76 गरीब परिवारों को UP के CM ने सौंपी घर की चाबी, गैंगस्टर अतीक अहमद से छुड़ाई गई जमीन पर बने हैं 2 रूम के फ्लैट

इन फ्लैट्स में एक बेडरूम, एक लिविंग रूम, एक रसोईघर, एक टॉयलेट, बाथरूमू, बालकनी, बिजली, सीवेज और पार्किंग की सुविधा है। ये फ्लैट्स अनुसूचित जाति और जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रूप से दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को आरक्षण के आधार पर आवंटित किए गए हैं। इन 76 फ्लैट के लिए 6,000 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (YP CM Yogi Adityanath) ने गैंगस्टर अतीक अहमद से जब्त की गई जमीनों पर फ्लैट बनाकर उसकी चाबियाँ गरीब लाभार्थियों को सौंप दी। सीएम योगी ने शुक्रवार (30 जून 2023) को प्रयागराज पहुँचकर पहले फ्लैट का निरीक्षण किया, उसके बाद उनका उद्घाटन करके उनकी चाबियाँ सौंपी। इस दौरान सीएम ने वहाँ पौधारोपण भी किया।

ये सारे फ्लैट मारे गए गैंगस्टर एवं नेता अतीक अहमद (Atiq Ahmad) से जब्त की गई जमीनों पर बनाई गई हैं। अतीक ने इन जमीनों को या तो कब्जा किया था या फिर अवैध कमाई से डरा-धमककर औने-पौने दामों पर खरीदा था। जिन लोगों को फ्लैट की चाबियाँ मिलीं, उन्होंने इस पर खुशी जाहिर की है।

जमीनों को अपने कब्जे में लेने के बाद योगी सरकार ने इन्हें गरीबों को आवंटित करने की बात कही थी। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यहाँ 76 फ्लैटों का निर्माण कराया गया। इसके बाद 9 जून 2023 को लॉटरी सिस्टम से लाभार्थियों का चुनाव किया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह और फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल उपस्थित थे। इसके अलावा, अन्य भाजपा के अन्य नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहाँ मौजूद थे। इस दौरान CM योगी ने भी 768 करोड़ रुपए के 226 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया।

लाभार्थियों को मकान की चाबियाँ सौंपने से पहले जाहिदा फातिमा नाम की एक लाभार्थी भावुक हो गई। उन्होंने बताया, “मुझे बहुत खुशी है। यह मेरा और मेरी माँ का सपना था कि हमारा खुद का मकान हो। हम 30 साल से किराए के मकान में रह रहे हैं। हम योगी जी का जितना धन्यवाद करें, उतना कम है।”

इन फ्लैट्स में एक बेडरूम, एक लिविंग रूम, एक रसोईघर, एक टॉयलेट, बाथरूमू, बालकनी, बिजली, सीवेज और पार्किंग की सुविधा है। ये फ्लैट्स अनुसूचित जाति और जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रूप से दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को आरक्षण के आधार पर आवंटित किए गए हैं। इन 76 फ्लैट के लिए 6,000 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) के एक अधिकारी ने बताया कि लूकरगंज इलाके में चार मंजिल के दो टावर बनाए गए हैं। इनमें फ्लैट की कीमत 6 लाख रुपए है। लाभार्थियों को सिर्फ 3.5 लाख रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, केंद्र सरकार 1.5 लाख रुपए और राज्य सरकार 1 लाख रुपए की सब्सिडी देगी।

बता दें कि सितंबर 2020 में लूकरगंज में गैंगस्टर अतीक अहमद के कब्जे से 15,000 वर्ग फीट जमीन छुड़ाई गई थी। इसके बाद साल 2021 में सीएम योगी ने इस जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनाने का एलान किया था। 26 दिसंबर 2021 को सीएम योगी ने फ्लैट के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।

मौलाना की बेटी ने 12 साल की उम्र में छोड़ा घर, बन गई शांति देवी: स्वामी श्रद्धानंद के अभियान से हिरोइन तबस्सुम की माँ...

अजहरी बेगम के शांति देवी बनने के बाद इस्लामी कट्टरपंथी भड़क गए। उन्होंने अपने मजहब के लोगों को स्वामी जी के खिलाफ भड़काना शुरू किया और 23 दिसंबर अब्दुल रशीद ने आकर उनकी हत्या की।
- विज्ञापन -