कर्नाटक के हुबली में हुई कॉन्ग्रेस पार्षद की बेटी नेहा हीरेमठ की हत्या मामले में अब उनके पिता खुलकर मीडिया में बयान दे रहे हैं। उन्होंने टाइम्स नाऊ से बातचीत में कहा है कि उनकी बेटी की हत्या ‘द केरल स्टोरी’ के स्टाइल में हुई। टाइम्स नाऊ को निरंजन हीरेमठ ने कहा– “मेरे पास एक अंदरुनी रिपोर्ट है जो कहती हैं कि मेरी बेटी की हत्या द केरल स्टोरी स्टाइल में हुई हैं। एक बहुत बड़ी साजिश चल रही है हिंदू लड़कियों को फँसाने के लिए।”
My daughter has been killed in the style of 'The Kerala Story'. I have got an internal report that suggests this. There is a larger conspiracy at play to lure Hindu girls…: Niranjan Hiremath, Neha's father tells @PadmajaJoshi pic.twitter.com/CLkDaEqUh5
— TIMES NOW (@TimesNow) April 22, 2024
टीवी चैनल पर कॉन्ग्रेस पार्षद से एंकर पद्मा जोशी पूछती हैं कि वो आखिर वो किस तरह की साजिश के बारे में बात कर रहे हैं। इस पर निरंजन कहते हैं ये काम एक तरह के माफियों का हैं, जो सॉफ्ट कॉर्नर के बच्चे होते हैं उन्हें फँसाते हैं। ये एक दिन की बात नहीं है। ये सालों साल से हो रहा है। उन्होंने केरल में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले जो घटनाएँ दूसरे राज्यों में होती थी वो अब कर्नाटक में हो रही है। लोग वहाँ से यहाँ एक्टिव हुए हैं। यहाँ पर लोगों को उकसा कर ये सब करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “इस हत्या में कोई एक इंसान शामिल नहीं था। वो (फयाज) एक्स स्टूडेंट था। मेरी बेटी की जानकारी उसे अंदर से दी जा रही थी। बताया जा रहा था मेरी बेटी कहाँ है, कौन सी क्लास ले रही है, कब उसे कार लेने जा रही है।” उन्होंने बताया कि वो कॉलेज परिसर की 10 दिन की फुटेज देखकर सारी जानकारी जुटा रहे हैं और सीबीआई से भी कहते हैं कि वो भी इस फुटेज को देखें। उसमें सब डिटेल आ जाएगी।
उन्होंने कहा- “मेरी बेटी की हत्या हुई, इसका मुझे दुख है, मेरे परिवार को दुख है, साधु-संत लोगों को दुख है, पूरे समाज को दुख है… लेकिन ये जो केरल स्टोरी फिल्म आई थी… बिलकुल समान ढंग मेरी बेटी की हत्या हुई है। ये मेरे पास एक इंटरनल रिपोर्ट आई है जिसके बारे में मुझे बेटी की हत्या के बाद पता चला।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को पता चल गया था कि वो लोग उसको फँसा रहे हैं, इसलिए उसने प्रपोजल को मना किया था, लेकिन फिर भी उसपर दबाव डाला जाता रहा। इसमें फयाज के अम्मी-अब्बा से लेकर उसके समाज के लोग भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी में फयाज का डर भी था लेकिन उसने कभी घर में नहीं बताया। सिर्फ अपनी माँ को बताया था कि एक कॉलेज का लड़का है जो उसे फँसा रहा है, उसे फोन कर रहा है। उसने अपनी मम्मी से कहा था कि वो उसे कॉलेज लेने आएँ।
कॉन्ग्रेस पार्षद कहते हैं कि बेटी की हत्या होने के बाद उनकी पत्नी ने उन्हें इन सबके बारे में जानकारी दी है तब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी को कन्वर्ट करने के लिए लोग उसके पीछे पड़े थे और अब जब उसकी हत्या कर दी गई है तो उसे बदनाम करने के लिए उसकी कॉलेजों की फोटो शेयर हो रही है।निरंजन हीरेमठ ने कहा कि वो एक-एक दावे इंटरनल रिपोर्ट के आधार पर कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि उनका मकसद कभी किसी जाति-मजहब को निशाना बनाने का नहीं था, मगर ये सच है कि माइंडसेट तैयार है हिंदू लड़कियों को फँसाने का।