उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक मस्जिद से टकरा कर कंटेनर के पलटने की खबर है। बताया जा रहा है कि कंटेनर में भैंसे लदी हुई थीं। घटना के चलते कंटेनर के ड्राइवर सहित 40 भैंसों की मौत हो गई है। कंटेनर में बैठे 2 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। इस घटना के चलते हाइवे पर लगभग 7 घंटे तक जाम लगा रहा। मस्जिद हाइवे के किनारे बनी बताई जा रही है। घटना सोमवार (9 जनवरी, 2023) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में झाँसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे के पास गाँव सुगिरा की है। यहाँ सोमवार सुबह एक कंटेनर 40 भैंसों के साथ गुजर रहा था। इसी दौरान वह हाईवे के किनारे बनी एक मस्जिद से टकरा गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे में ड्राइवर की फ़ौरन ही मौत हो गई। इसी के साथ ट्रक में बैठे शहजाद और राजेश नाम के 2 लोग घायल हो गए। दोनों घायल मध्य प्रदेश के दमोह के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतक ड्राइवर की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग पुलिस के साथ मिल कर राहत और बचाव कार्यों में लग गए। ट्रक से 40 भैंसे मृत हालात में बरामद की गई हैं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि ड्राइवर की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे में मस्जिद के पास बने एक घर और एक दुकान को भी नुकसान पहुँचा है। पलट चुके कंटेनर से ड्राइवर की लाश बुरी तरह चिपक गई थी। काफी प्रयासों के बाद उसे गैस कटर से काट कर निकालना पड़ा।
प्रकरण में उच्चाधिकारीगण मय पुलिस बल मौके पर मौजूद है, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर उपचार करवाया जा रहा है, प्रकरण में अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
— MAHOBA POLICE (@mahobapolice) January 9, 2023
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में सफेद रंग की मस्जिद से टकराए पलट चुके कंटेनर को देखा जा सकता है। कंटेनर के पीछे डाक पार्सल लिखा हुआ है। महोबा पुलिस ने इस घटना में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों के इलाज और अन्य कानूनी कार्रवाई जारी होने की जानकारी दी है।