Wednesday, June 18, 2025
Homeदेश-समाजहाईवे के किनारे बनी मस्जिद से टकरा कर पलटा कंटेनर ड्राइवर सहित 40 भैंसों...

हाईवे के किनारे बनी मस्जिद से टकरा कर पलटा कंटेनर ड्राइवर सहित 40 भैंसों की दर्दनाक मौत: 7 घंटे लगा रहा जाम, 2 घायलों का चल रहा इलाज

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग पुलिस के साथ मिल कर राहत और बचाव कार्यों में लग गए। ट्रक से 40 भैंसे मृत हालात में बरामद की गई हैं।

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक मस्जिद से टकरा कर कंटेनर के पलटने की खबर है। बताया जा रहा है कि कंटेनर में भैंसे लदी हुई थीं। घटना के चलते कंटेनर के ड्राइवर सहित 40 भैंसों की मौत हो गई है। कंटेनर में बैठे 2 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। इस घटना के चलते हाइवे पर लगभग 7 घंटे तक जाम लगा रहा। मस्जिद हाइवे के किनारे बनी बताई जा रही है। घटना सोमवार (9 जनवरी, 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में झाँसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे के पास गाँव सुगिरा की है। यहाँ सोमवार सुबह एक कंटेनर 40 भैंसों के साथ गुजर रहा था। इसी दौरान वह हाईवे के किनारे बनी एक मस्जिद से टकरा गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे में ड्राइवर की फ़ौरन ही मौत हो गई। इसी के साथ ट्रक में बैठे शहजाद और राजेश नाम के 2 लोग घायल हो गए। दोनों घायल मध्य प्रदेश के दमोह के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतक ड्राइवर की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग पुलिस के साथ मिल कर राहत और बचाव कार्यों में लग गए। ट्रक से 40 भैंसे मृत हालात में बरामद की गई हैं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि ड्राइवर की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे में मस्जिद के पास बने एक घर और एक दुकान को भी नुकसान पहुँचा है। पलट चुके कंटेनर से ड्राइवर की लाश बुरी तरह चिपक गई थी। काफी प्रयासों के बाद उसे गैस कटर से काट कर निकालना पड़ा।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में सफेद रंग की मस्जिद से टकराए पलट चुके कंटेनर को देखा जा सकता है। कंटेनर के पीछे डाक पार्सल लिखा हुआ है। महोबा पुलिस ने इस घटना में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों के इलाज और अन्य कानूनी कार्रवाई जारी होने की जानकारी दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

न किसी की ‘पंचायती’ स्वीकारी, न किसी की ‘पंचायती’ करेंगे स्वीकार… 35 मिनट में PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बता दी उनकी ‘औकात’:...

35 मिनट की बातचीत पिछले महीने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त जो खबरें आईं थीं उससे संबंधित थीं, जिनमें ट्रंप के एक पोस्ट के बाद धड़ल्ले से चलाया गया कि भारत ने तो ऑपरेशन सिंदूर इसलिए रोका क्योंकि अमेरिका ने हस्तक्षेप किया था।

कागजों से निकल कर 40 करोड़ लोगों तक पहुँची सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएँ: ₹1 लाख करोड़ पहुँचा बजट: 11 सालों में इतना बदल गया हेल्थ...

भारत की स्वास्थ्य सेवाओं में मोदी सरकार ने एक मील का पत्थर स्थापित किया है। गंभीर और असाध्य बीमारियों के लिए भी विकल्प मौजूद किए।
- विज्ञापन -