शास्त्रों में कहा गया है कि हिंदू मानव जीवन का सही अर्थ प्राणी मात्र यानी सभी जीवों के दर्द को समझने और उनकी मदद में निहित है। बेजुबान जीवों की मदद करना मानव धर्म है और संवेदनशील प्रकृति के लोग इस धर्म को बखूबी निभाते भी हैं।
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टखने भर पानी में जा रही गाय बिजली के खंभे पास आकर करंट के कारण छटपटाने लगती है। इसी दौरान एक दुकानदार और उसके साथ कुछ युवक उस पानी में कुछ दूर जाता है और उस गाय की टाँगों में कपड़े लपेटकर उसे खींचकर बचा लेता है।
सोशल मीडिया पर उस दुकानदार और उसके साथियों की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं और उसे साधुवाद दे रहे हैं। इस तरह की मानवीय प्रवृत्ति आज के व्यवसायिक एवं भागमभाग की जिंदगी में बहुत ही कम देखने को मिलती है। घटना पंजाब की बताई जा रही है।
करंट लगने से छटपटाती हुई गाय को एक दुकानदार ने कपड़े से खींच कर बचाया।
— Anamika Jain Amber (@anamikamber) July 2, 2022
ये है मानवता का उदाहरण🙏🏻 pic.twitter.com/jRlaxYyv6w
इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक गाय पानी में आगे बढ़ रही है। जैसे-जैसे वह आगे बढ़ती है उसे झटके महसूस होते हैं। इसके बाद वह वहीं गिरकर छटपटाने लगती है। जिस जगह वह गिरती वहाँ, बिजली का खंभा और किसी वजह से खंभे के पास पानी में करंट आ गया था।
उसके बगल में एक दुकानदार ये सब देखता है। उसके बाद वह अंदर जाकर एक कपड़ा लाता है और आगे बढ़कर पानी में उतर जाता है। वह गाँव के पिछले एक पैर में कपड़ा लपेटकर खींचता है। इसी दौरान दो और शख्स दुकानदार की मदद करने के आगे आ जाते हैं वे लोग मिलकर गाय को खींच लेते हैं।
इसके बाद गाय सही-सलामत खड़ी हो जाती है और आगे की बढ़ जाती है। इस दौरान उस दौरान बाइक से कई लोग उस रास्ते से गुजरे, लेकिन कुछ लोग मामला समझ नहीं सके या पानी होने की वजह मदद करने में हिचकिचाते हुए दिखे। यह पूरा घटनाक्रम दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।