चक्रवाती तूफान Tauktae की वजह से गुजरात, दमन-दीव में भारी नुकसान हुआ। इस नुकसान का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (मई 19, 2021) को गुजरात, दमन और दीव के दौरे पर पहुँचे। पीएम मोदी सबसे पहले भावनगर पहुँचे। यहाँ उन्होंने चक्रवाती तूफान Tauktae से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया।
पीएम मोदी ने गुजरात को दिया एक हजार करोड़ का राहत पैकेज
पीएम मोदी ने गुजरात में राहत कार्यों के लिए एक हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। पीएमओ बताया कि गुजरात में नुकसान के आकलन के लिए केंद्र सरकार एक अंतर-मत्रीय दल को यहां तैनात करेगी।
साथ ही केंद्र सरकार ने देश भर में तूफान Tauktae के चलते जान गंवाने वालों के परिजनों को को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। इस भयंकर चक्रवाती तूफान से अब तक गुजरात में 13 और देश भर में मरने वालों की संख्या 45 हो गई है।
Ex-gratia of Rs. 2 lakh would be given to the next of kin of those who lost their lives due to Cyclone Tauktae in all the affected states. Rs. 50,000 would be given to the injured. GOI is in full solidarity with those affected and will provide them all possible support.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2021
Prime Minister Narendra Modi conducts an aerial survey of the #CycloneTauktae affected areas of Gujarat and Diu
— ANI (@ANI) May 19, 2021
The PM is conducting an aerial survey of areas such as Una, Diu, Jafarabad, and Mahuva today. He will also hold a review meeting in Ahmedabad later. pic.twitter.com/fJMJFDZJsf
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा इलाके का हवाई दौरा किया और चक्रवाती तूफान Tauktae के कारण हुए नुकसान का जायदा लिया। हवाई सर्वे करने के बाद पीएम मोदी की अहमदाबाद में रिव्यू बैठक किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात सीएम विजय रुपाणी की मौजूदगी में चक्रवात Tauktae की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात #Tauktae की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। गुजरात के मुख्यमंत्री भी बैठक में उपस्थित रहे। pic.twitter.com/sIoh0OHvRm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2021
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के मुताबिक, चक्रवाती तूफान के कारण राज्य में कुल 13 मौतें हुई हैं, 16000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुँचा, 40 हजार से ज्यादा पेड़ और 70 हजार से ज्यादा बिजली के खंभे उखड़ गए जबकि 5951 गाँवों में बिजली चली गई। यह राज्य में आया, अब तक का सबसे भयावह चक्रवात बताया जा रहा है। Tauktae के कारण सौराष्ट्र से लेकर उत्तरी गुजरात के तट तक भारी बारिश देखने को मिली और कम से कम 46 तालुका में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई जबकि 12 में 150 से 175 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
चक्रवात Tauktae दोपहर बाद अहमदाबाद जिले की सीमा से लगते हुए उत्तर की तरफ बढ़ गया। इससे पहले और इस दौरान भी यहाँ लगातार भारी बारिश हुई जिससे शहर के कई इलाकों में घुटनों तक जलजमाव हो गया। चक्रवाती तूफान के कारण गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और करीब 35 तालुका में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि Tauktae अब कमजोर होकर जैसे-जैसे उत्तर की तरफ बढ़ेगा यह गहरे दबाव में बदल जाएगा।