कैंसर पर रिसर्च कर रहे एक वैज्ञानिक (Scientist) बृजगौरव शर्मा की इंदौर के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। शर्मा रिसर्च सिलसिले में नोएडा से इंदौर आए थे और यहाँ के होटल अशोक में ठहरे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।
मृतक वैज्ञानिक शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित नरहोली के रहने वाले थे। वे एक निजी संस्थान में कैंसर की दवा पर शोध कर रहे थे। इसी सिलसिले में वे पिछले 7 दिनों से इंदौर आए थे और होटल में ठहरे थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौत से पहले शर्मा ने अपने परिजनों से बात की थी। वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बताया था कि उनकी तबीयत थोड़ी खराब है और उनके सर में दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा था कि वह ठीक हो जाएँगे और हैदराबाद के लिए निकल जाएँगे। हालाँकि, उसी रात उनकी मौत हो गई।
बीती रात जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया था। वहाँ पहुँचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। इसके साथ दूसरे अस्पताल पहुँचते-पहुँचते उनकी हालत बिगड़ गई थी और अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बृजगौरव शर्मा के भाई ने बताया कि वह बहुत सारे दवाओं पर शोध किया करते थे। वह फिलहाल कैंसर की दवाई पर इंदौर में रिसर्च कर रहे थे, जो आखरी स्टेज पर थी। उधर, वे जिस कंपनी के लिए शोध कर रहे थे उसके मालिक वीरेंद्र मंडलोई ने बताया कि शर्मा और उनकी कंपनी के बीच एक एग्रीमेंट था। इसी सिलसिले वे यहाँ आए थे।
मौत को लेकर उन्होंने बताया कि कुछ भी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि वह जिस जगह रुके थे वहाँ से 3 मिनट की दूरी पर हॉस्पिटल है। उन्होंने हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया और कहा कि हो सकता है कि कंपीटीटर को पता चल गया हो कि वह यहाँ हैं। उनके साथ गलत होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।