पॉपुलर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान सिंह का किरदार निभाने वाले दीपेश भान अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज (23 जुलाई 2022) क्रिकेट खेलने के दौरान उनका निधन हुआ। बताया जा रहा है कि दीपेश जिम से लौटकर क्रिकेट खेलने गए थे। वहीं उनके नाक से खून निकलने लगा और फिर एकदम से जमीन पर गिर गए। उनके दोस्त उन्हें अस्पताल लेकर भागे लकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
दीपेश के निधन की पुष्टि उनके कई साथी कलाकारों ने की हैं। कविता कौशिक ने खबर पर हैरानी जताते हुए कहा, “मैं 41 साल की उम्र में दीपेश के इस तरह जाने से हैरान हूँ। वे एफआईआर में एक महत्वपूर्ण भूमिका में थे। वह बिलकुल फिट ते और कभी शराब-सिगरेट नहीं पीते थे या ऐसा कुछ नहीं करते थे जो उनकी सेहत को नुकसान पहुँचाए। अपने पीछे वह अपनी बीवी, एक साल के बच्चे और अपने माता-पिता को छोड़ गए हैं।”
In shock, gutted ,pained with the news of Deepesh Bhan passing away at the age of 41 yesterday, a very important cast member in f.i.r , Was a fit guy who never drank/smoked or did anything to harm his health, left behind a wife n one year old child and parents and us all 💔💔 pic.twitter.com/FVkaZFT3bI
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) July 23, 2022
शुभांगी अत्रे ने कहा, “मैं उसी बिल्डिंग में रहती हूँ जहाँ दीपेश रहते थे। पहले हमें बताया गया है कि ये हार्ट अटैक हैं लेकिन अब पता चला है कि उनका ब्रेन हैमरेज हुआ। वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गए थे लेकिन फिर जमीन पर गिर पकड़े।” शुभांगी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी, तो इस पर शुभांगी ने कहा कि नहीं, वह बिलकुल ठीक थे। क्रिकेट खेलने ही वो आज सुबह ग्राउंड पर गए थे।”
बता दें कि उनके जाने की खबर सुनने के बाद ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो के फैन्स ये सोचकर दुखी हैं कि अब उन्हें दोबारा टीका-मलखान जैसी जोड़ी पर्दे पर दोबारा देखने को नहीं मिलेगी। दीपेश को उनके काम के लिए सराहा जा रहा है। उनके साथी कलाकारों के अलावा सामान्य दर्शक भी उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं।
This Duo is not same anymore.Tika and Malkhan is one of the best duos in television shows.Deepesh bhan aka Malkhan passes away while playing cricket today he collapsed.He aquired role of Malkhan so https://t.co/h6emJH0ODA shanti🙏🏻 #Deepeshbhan #Malkhan #BhabhijiGharParHain pic.twitter.com/uDMqkO7xhx
— Aditya (@pradeep__3576) July 23, 2022
उल्लेखनीय है कि 11 मई 1981 को जन्मे दीपेश का अचानक मात्र 41 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ के जाना, उनके सभी फैन्स और जानने वालों के लिए हैरान करने वाला है। दीपेश लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में थे। कुछ सालों से वह ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो में दिखाई देते थे। लेकिन उससे पहले उन्होंने ‘एफआईआर’ में काम किया था। वह कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब, भूतवाला में भी नजर आए थे। उन्हें आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी देखा गया था।