दिल्ली के हिन्दू विरोधी दंगों में पुलिस पर 8 राउंड फायर करने वाले शाहरुख़ का परिवार फरार हो गया है। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन और इस शूटर शाहरुख़ के साथ साथ अब दिल्ली पुलिस शाहरुख़ के घर वालों की भी तलाश में सक्रिय है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में नाम न छपने की शर्त पर दिल्ली पुलिस में मौजूद कुछ सूत्रों के अनुसार शाहरुख़ के घर से बड़ी मात्रा में संदिग्ध सामान की बरामदगी हुई है।
The family of #Shahrukh, who pointed a pistol at a Delhi Police (@DelhiPolice) Constable during the recent violence in northeast #Delhi, has disappeared. Now, along with Shahrukh & #AAP Councillor #TahirHussain, the police is searching for Shahrukh’s family as well.#DelhiRiots pic.twitter.com/95oFq3REdp
— IANS Tweets (@ians_india) March 2, 2020
दिल्ली पुलिस में जॉइन्ट कमिश्नर की रैंक के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इन दंगों की जाँच में शाहरुख़ और ताहिर हुसैन बेहद अहम कड़ी हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार अबतक पुलिस अपनी जाँच के दौरान घरों गलियों से भारी संख्या में पेट्रोल और डीजल कैन बरामद कर चुकी है, और अभी भी बरामदगी का यह सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा; इसके साथ साथ हजारों मिर्ची पाउडर के पैकेट्स, 20 किलो कीलें और पेट्रोल बम बनाने के काम आने वाली अन्य सामग्री भी बड़ी मात्रा में बरामद की जा चुकी है।
इसके अलावा दंगों की जाँच के लिए बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के अधिकारी ने यह भी बताया, “जफराबाद और मुस्तफाबाद में कई घरों की छतों पर गुलेल लगाई गईं थीं, इस बात का अंदेशा है कि इन्हीं गुलेलों के जरिए 100 मीटर दूर तक पेट्रोल बम तेज़ाब और मिर्ची बमों से हमला किया गया होगा।”
अमर उजाला के अनुसार शाहरुख़ और ताहिर हुसैन के भाई अभी हाल ही में सिरसा में एक साथ देखे गए थे। सिरसा के परौरा गाँव के लोगों ने दावा किया था कि ताहिर हुसैन का भाई और शूटर शाहरुख़ एक साथ कुछ मिनट के लिए एक शादी में दिखाए पड़े थे, हालाँकि दिल्ली पुलिस ने इस दावे का खंडन कर दिया था।
दिल्ली के हिन्दू विरोधी दंगों में व्यस्त होने का फायदा उठा शाहरुख़ पुलिस को चकमा दे निकल भागा था, अब उसके पिता और भाई के भी फरार हो जाने की खबरें आ रही हैं।