Saturday, December 21, 2024
Homeदेश-समाजदिल्ली के जिम मालिक की शादी से कुछ घंटे पहले निर्मम हत्या: खुद के...

दिल्ली के जिम मालिक की शादी से कुछ घंटे पहले निर्मम हत्या: खुद के पिता ने 15 बार घोंपा चाकू, मारकर बोले- कोई पछतावा नहीं

दिल्ली में 29 साल के जिम मालिक गौरव सिंघल की हत्या कर दी गई। गौरव की हत्या खुद उनके पिता ने की, जिन्हें जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली में एक जिम के मालिक गौरव सिंघल की उनकी शादी से कुछ घंटों पहले ही चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। गौरव सिंघल को 15 बार चाकुओं से गोदा गया। ये वारदात बुधवार (06 मार्च 2024) की है, जहाँ शादी से कुछ ही घंटों पहले गौरव सिंघल की बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। गौरव सिंघल फिट बॉक्स नाम का जिम चलाता था और कुछ ही घंटों बाद वो दूल्हा बनने वाला था। बीते रविवार (3 मार्च 2024) को ही गौरव की सगाई हुई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला उसका पिता मौके से फरार हो गया था, जिसे जयपुर से गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, गौरव सिंघल परिवार के साथ देवली एक्सटेंशन के राजू पार्क में रहता था। परिवार में माँ, पिता और एक छोटा भाई है। राजू पार्क में ही गौरव का जिम था। बुधवार की रात करीब साढ़े 12 बजे परिवार वालों ने पुलिस को गौरव की हत्या होने की सूचना दी थी। गौरव पर कई बार चाकू से वार किया गया। इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मामले की जाँच कर रहे जाँचकर्ताओं को उस कमरे में हर तरफ खून बिखरा मिला, जहाँ सिंघल का शव मिला था।

पुलिस को शक हुआ कि वारदात को छिपाने के लिए शव को कमरे के अंदर घसीटा गया था। कमरे में और उसके आस-पास अलग-अलग आकार के जूतों के कई निशान भी मिले, जिससे उन्हें संदेह हुआ कि हत्या में एक से अधिक लोग शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जाँच में गौरव और उसके पिता के बीच रिश्तों में खटास का पता चला। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की शुरुआती जाँच में पता चला है कि गौरव शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन उसके पिता उस पर दबाव बना रहे थे। सिंघल किसी अन्य महिला से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन उनके परिवार को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था।

पुलिस के अनुसार, तीन मार्च को गौरव की सगाई हुई थी। सात मार्च को ककरोला बाराज जाने वाली थी। वारदात के बाद गौरव का पिता फरार हो गया था। उसका मोबाइल बंद था। इसके बाद पुलिस को उस पर शक गहराया। सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो गौरव अपने पिता के साथ नजर आया था।

गौरव का पिता फरार होकर जयपुर पहुँच गया था। उसने वहाँ एक ऑटो ड्राइवर के फोन से अपने घर फोन किया था। पुलिस ऑटो ड्राइवर की मदद से आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जाँच के दौरान पता चला कि पिता और पुत्र के बीच मधुर संबंध नहीं थे। आरोपी ने पुलिस से यह भी कहा है कि उसे कोई पछतावा नहीं है और उसे यह पहले ही कर देना चाहिए था। आगे की जाँच जारी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -