पूर्वी दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक बच्ची के अपहरण की कोशिश करने का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ता अपने मंसूबे में सफल हो जाते मगर माँ ने दिलेरी दिखाते हुए बदमाशों से डट कर मुकाबला किया। अपनी 4 वर्षीय लड़की को बचाने के बाद, महिला ने बदमाशों को भी पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे। यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
A mother was able to save her four-year-old daughter from being kidnapped on Tuesday from the clutches of armed kidnappers in Shakarpur area of East. @DelhiPolice 👏👏 pic.twitter.com/1XdJJb3dIU
— Saurabh Trivedi (@saurabh3vedi) July 22, 2020
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि, एक शख्स एक बच्चे को गोद में लेकर घर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है। उसने हेलमेट पहन रखा है। वह बच्ची को एक काले रंग की बाइक पर बैठाने की कोशिश करता है। जिस पर अपहरणकर्ता का एक और साथी पहले से उसका इंतजार कर रहा होता है। जिसके बाद बच्ची की माँ दौड़ते हुए बाहर आती है और अपने बच्चे को अपहरणकर्ता के चंगुल से निकाल लेती है। छीना झपटी में बाइक पर सवार एक बदमाश गिर जाता है। वहीं दूसरा बदमाश यह सब देख भागने लगता है। शोर सुनकर आसपास के रहने वाले लोग भी इकट्ठा हो जाते है, जो फिर अपहरणकर्ताओं को पकड़ने की कोशिश करते है।
वहीं दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाश जब बाइक से भाग रहे थे एक शख्स अपनी स्कूटी बीच में लगा देता हैं। जिससे रास्ता बंद हो जाता है। जब अपहरणकर्ता वहाँ से गुजरता है तो वो आदमी उसे धक्का दे देता है। जिसके चलते वह गिर जाता है। जिसके बाद अपहरणकर्ता अपनी जान बचाते हुए बाइक वहीं छोड़ कर फरार हो जाता है। जिस आदमी ने अपनी स्कूटी को सड़क के बीच में रखते हुए बदमाशों को रोकने की कोशिश की थी, वह कार्य पुलिस के लिए काफ़ी मददगार साबित हुआ। क्योंकि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए बाइक के पंजीकरण नंबर का इस्तेमाल किया।
A mother was able to save her four-year-old daughter from being kidnapped on Tuesday from the clutches of armed kidnappers in Shakarpur area of East. @DelhiPolice 👏👏 pic.twitter.com/1XdJJb3dIU
— Saurabh Trivedi (@saurabh3vedi) July 22, 2020
A mother was able to save her four-year-old daughter from being kidnapped on Tuesday from the clutches of armed kidnappers in Shakarpur area of East. @DelhiPolice 👏👏 pic.twitter.com/1XdJJb3dIU
— Saurabh Trivedi (@saurabh3vedi) July 22, 2020
नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपहरण की पूरी साजिश बच्चे के चाचा ने रची थी। दरअसल, परिवार में पैसे से जुड़ा कुछ विवाद चल रहा था। इसलिए बच्चे के पिता के भाई ने उसे को अगवा करने की साजिश रची थी। अपनी ही भतीजी को किडनैप करने के लिए उसने दो गुंडों को हायर किया था।
बदमाशों ने पहले घर में जाकर महिला से पानी माँगा। जब वह दो गुंडों के लिए पानी लाने के लिए अंदर गई, तो उन्होंने बच्चे को पकड़ लिया और भागने की कोशिश की। माँ तेजी से गुंडों के पीछे भागी और अपने बच्चे को बदमाशों से छीन लिया और शोर मचा दिया।
इस पूरे वारदात के पीछे चाचा द्वारा की गई साजिश का पता लगने के बाद पुलिस ने बच्चे के चाचा के घर पर छापा मारा था। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस अब दोनों अपहरणकर्ताओं की तलाश करने में जुटी है।