दिल्ली के मरकज़ ने नॉर्थ ईस्ट में कोरोना के कहर से अछूते एक प्रदेश में भी अपना जहर फैला दिया। खबर है कि अरुणाचल प्रदेश में कोरोना का पहला मामला आ गया है और इसके तार निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात से जुड़े हैं। इसकी जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम खांडू ने स्वयं दी है।
सीएम प्रेम खांडू ने अपने ट्वीट पर बताया, “एक गैर अरुणाचली 31 वर्षीय व्यक्ति, जिसने निजामुद्दीन मरकज़ में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था, उसे कोरोना का पॉजिटिव केस पाया गया है। ये कोविड 19 का पहला मामला है। वर्तमान में उसमें बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। मगर उसे आइसोलेशन में रखा गया है। उसकी हालत स्थिर है।”
जानकारी के अनुसार, प्रदेश के तेजू जिले में इस व्यक्ति को रखा गया है। इससे पहले 7 लोगों को कोरोंटाइन किया गया था। इनमें से 6 लोग निमसई में रखे गए थे और 1 लोहित में। इनके सैंपल को बुधवार को असम के डिब्रूगढ़ भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट आज आई।
A 31 year-old person Non Arunachalee who participated in #TablighiJamaat congregation at #NizamuddinMarkaz has been found positive for #Coronavirua and is first #Covid19 patient.
— Pema Khandu (@PemaKhanduBJP) April 2, 2020
At present he is asymptomatic & kept in isolation. His condition is stable.
इस्टमोजो के अनुसार, सूत्रों के जरिए इनकी ट्रैवल हिस्ट्री मालूम हुई है। पता चला है कि इन्होंने असम के तिंसुकिया से दिल्ली तक सफर किया। फिर मार्च 19 से 20 के बीच नमसई, लोहित और इटानगर लौटे।
बता दें कि कोरोना के कहर से बचा उत्तर पूर्वी क्षेत्र में अब कोरोना के मामले लगातार सुनने को मिल रहे हैं। पहले सिर्फ़ संदिग्धों पर बात हो रही थी। लेकिन अब कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केसों की पुष्टि हो रही है। जैसे मणिपुर में कोरोना वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है।
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या दो हो चुकी है। उन्होंने बताया था कि निज़ामुद्दीन के तबलीग़ी जमात के एक कार्यक्रम में शामिल हुआ एक व्यक्ति कोविड-19 पॉज़िटिव पाया गया है। इसके बाद से कुछ लोगों को क्वरंटीन सेंटर में भेजा गया है बाकि कुछ पर निगरानी रखी जा रही है।
One more #COVID19 positive case in Manipur who attended Tablighi Jamaat congregation at #NizamuddinMarkaz. The total number of positive cases in the state now stands at two. Some are at quarantine centres & under observation: N Biren Singh, Chief Minister of Manipur (file pic) pic.twitter.com/bjYKoJ9AxY
— ANI (@ANI) April 2, 2020