21 दिन के सम्पूर्ण लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने आज गुरूवार को एक ट्वीट के जरिए इस बात की घोषणा कर दी कि दिल्ली मेट्रो अब 14 अप्रैल तक बंद रखी जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की यह घोषणा अपेक्षित ही थी। याद रहे कि इसके पहले दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन ने 22 मार्च के जनता कर्फ्यू वाले दिन मेट्रो सेवाओं को बंद रखने के बाद, दिल्ली मेट्रो सेवा को 31 मार्च तक बंद रखने का ऐलान किया था।
Public Service Announcement
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 26, 2020
We have received a few queries regarding the tenure of the closure of the Metro services. It is hereby informed that, in light of the lockdown issued by the government, Metro services will remain closed till 14 April 2020.
वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए एक के बाद एक देशों के लॉकडाउन होते जाने के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बीते मंगलवार को ही भारत में 21 दिनों के सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने देश के नाम अपने सम्बोधन में सभी से अपने अपने घरों में बने रहने और घर की सीमा को ही लक्ष्मण रेखा मानने का निवेदन किया था।
आज बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में बताया। केजरीवाल ने कहा कि अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 36 केस सामने आए हैं, जिनमें से 26 लोग विदेश से आए थे। और, इन्हीं के कारण 10 और लोगों में कोरोना का संक्रमण फैला। ध्यातव्य है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अब तक भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 606 हो गई है, जिनमें 43 ऐसे मामले भी शामिल हैं, जो ठीक हो चुके हैं और 14 लोग ऐसे हैं, जो इसके संक्रमण में आने के कारण दम तोड़ चुके हैं। इसी वजह से कोरोना की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार ने भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। जिस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों को अपने घरों में ही बने रहने को कहा है।