दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार (29 जुलाई 2023) को मुहर्रम के जुलूस में शामिल भीड़ अचानक हिंसक हो उठी थी। मातम मना रहे लोगों ने न सिर्फ पुलिस बल्कि रास्ते से गुजर रहे आम लोगों को भी निशाना बनाया। इस घटना के बाद पुलिस ने बल प्रयोग करके तलवार और डंडे लिए भीड़ को तितर-बितर किया था। हमलावरों ने पुलिस इंस्पेक्टर पर चाकू से वार किया था। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने इस घटना में 3 अलग-अलग FIR दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नांगलोई के उपद्रवियों पर IPC की धारा 147, 148, 149, 151, 152, 153, 186, 323, 324, 332, 353, 307 और 427 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज खँगाल कर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।
मुहर्रम पर हमलावर कट्टरपंथी भीड़ संबंधी FIR में वादी खुद पुलिस बनी है। शिकायतकर्ता SHO नांगलोई इंस्पेक्टर प्रभुदयाल के मुताबिक ताजिया जुलूस में शामिल कुछ लोगों द्वारा तय रास्ते से अलग चलने की जिद की गई। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उनके द्वारा धक्का-मुक्की की गई।
आप वीडियो में देख सकते हैं किस प्रकार कल मोहर्रम पर दिल्ली के नांगलोई में इन जिहादियों ने गाड़ियों के शीशे तोड़े और लोगों पर पत्थर बरसाए, @DelhiPolice बधाई की पात्र है जिसने समय रहते दंगाइयों का उचित इलाज किया और दिल्ली को एक बार फिर जलने से बचाया, pic.twitter.com/KKi3YBt4OI
— Sandeep Thakur (@thakurbjpdelhi) July 30, 2023
शिकायत में आगे बताया गया है कि भीड़ को उकसा रहे कुछ लोग सूरजमल स्टेडियम में घुसना चाह रहे थे। प्रशासन की तरफ से इसकी अनुमति नहीं दी गई थी। 6-7 ठेलों पर चल रही ताजिया के साथ चल रहे लोगों ने भीड़ को पुलिस पर हमले के लिए ललकारा। इस उकसावे के कुछ ही देर में पत्थरबाजी शुरू हो गई।
हमलावरों की भीड़ में लोगों के हाथों में तलवार, चाकू, डंडे और लोहे की रॉड दिखाई देने लगे। हालत संभाल रहे एक दारोगा पर चाकुओं से हमला किया गया। घटना के वायरल एक वीडियो में एक उपद्रवी के हाथ में तलवार भी दिख रही है।
दिल्ली के नांगलोई में मुहर्रम के जुलूस में हुआ पथराव
— RJTV 24 (@rjtv24_) July 30, 2023
दंगाइयों द्वारा पुलिस और सामान्य जनता पर पत्थर फेंके गये, देखें इस वायरल वीडियो को #दिल्लीपुलिस#DelhiPolice #HindusUnderAttack #मुहर्रम #नागलोई #delhi #RJTV24 pic.twitter.com/79vGZmeOni
इस हिंसा में कुल 1 दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस के वाहनों को भी हिंसक भीड़ ने नुकसान पहुँचाया है। CCTV फुटेज के आधार पर कई उपद्रवियों को पहचान लिया गया है। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। बाकी अन्य हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
घटना के दौरान आस-पास से गुजर रहे निजी वाहनों में सवार लोगों को भी भीड़ ने नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया। हमले में DTC की बस और कुछ प्राइवेट वाहनों को भी नुकसान पहुँचा है। हालाँकि पुलिस की सक्रियता ने किसी बड़े नुकसान से बचा लिया।