दिल्ली कंझावला एक्सीडेंट केस दिन ब दिन उलझता जा रहा है। पुलिस ने आज केस के 7वें आरोपित अंकुश को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। इसके अनुसार अंजलि को ठोकर मारने के बाद घसीटने वाले कार में कुल 4 ही लोग थे। दरअसल, कार चलाने के आरोप में जिस दीपक खन्ना को गिरफ्तार किया गया था, वह कार में था ही नहीं बल्कि अपने घर पर था।
कंझावला केस की जाँच कर रही पुलिस ने मामले में एक नई थ्योरी दी है। पुलिस ने बताया है कि हादसे के वक्त आरोपित दीपक के फोन का लोकेशन बाकी के 4 आरोपितों के लोकेशन से मेल नहीं खा रहा है। दीपक के कॉल रिकॉर्ड और फोन लोकेशन से पता चला है कि हादसे वाले दिन वह घर पर ही था। दीपक को 5 आरोपितों के साथ 01 जनवरी को ही गिरफ्तार किया गया था।
Delhi | Seventh accused in the Kanjhawala death case, Ankush surrenders before Police. Visuals from Sultanpuri Police Station. pic.twitter.com/FppccoiQ1N
— ANI (@ANI) January 6, 2023
मामले में दीपक का नाम कैसे आया ?
पुलिस के अनुसार कार आरोपितों में से एक अमित खन्ना चला रहा था। हादसे के बाद अमित ने अपने भाई अंकुश खन्ना को इस बात की जानकारी दी। अमित और अंकुश के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। दोनों ने अपने चचेरे भाई दीपक खन्ना से संपर्क किया और कार चलाने का आरोप स्वीकारने के लिए मनाया। पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि कार का मालिक आशुतोष नाम का व्यक्ति है।
दिल्ली पुलिस ने आशुतोष को गिरफ्तार किया
पुलिस ने मामले में अमित के भाई अंकुश और कार के मालिक आशुतोष को भी आरोपित बनाया। अब मामले में 7 आरोपित हैं। पुलिस ने कार के मालिक आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के वक्त आशुतोष भी कार में नहीं था लेकिन उसपर सच छिपाने और आरोपितों को बचाने के लिए साजिश में शामिल होने का इल्ज़ाम लगा है। इससे संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें आशुतोष हादसे के बाद बाकी के आरोपितों से मिलता नज़र आ रहा है। पुलिस अब अंकुश की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
Delhi Kanjhawala death case: CCTV visuals show Ashutosh met with accused after incident
— ANI Digital (@ani_digital) January 6, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/riMIkFIklF#Delhi #KanjhawalaCase #KanjhawalaDeathCase pic.twitter.com/3KDGqoDPae
सहेली निधि की गिरफ्तारी की ख़बर गलत
उधर ऐसी खबरें सामने आई कि अंजलि की दोस्त निधि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने इस पर कहा है कि निधि को गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि उसे पूछ-ताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि हादसे के बाद निधि अपनी दोस्त को छोड़कर फरार हो गई थी। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने निधि को भी आरोपित बनाने की माँग की थी। उन्होंने केस की जाँच सीबीआई से कराए जाने की भी माँग की है।
बता दें कि 1 जनवरी, 2023 को अंजलि की भयानक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसकी स्कूटी को टक्कर मारते हुए एक कार उसे 12 किलोमीटर तक घसीटती रही। पुलिस ने कार सवार आरोपितों पर गैर-इरादतन हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया है।