Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजशाहीन बाग में PFI के खिलाफ UAPA का केस दर्ज, 3 दफ्तरों को पुलिस...

शाहीन बाग में PFI के खिलाफ UAPA का केस दर्ज, 3 दफ्तरों को पुलिस ने सील किया: SDPI का अहमद बेग बोला- ट्रेनिंग में लड़कों को देते हैं लग्जरी सुविधा

ऑल इंडिया उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष व एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य मो. अहमद बेग नदवी ने पुलिस रिमांड के दूसरे दिन पूछताछ में यह बात कबूल की है कि पीएफआई से युवकों को जोड़ने के लिए उसके सदस्य कई तरह की लग्जरी सुविधाएँ देते थे। प्रशिक्षण के दौरान और बाद में घूमने-फिरने का भी पूरा इंतजाम किया जाता था।

द‍िल्‍ली पुल‍िस के शाहीन बाग (Shaheen Bagh Police Station) पुलिस स्टेशन में प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के खि‍लाफ मामला दर्ज क‍िया गया है। पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत यह मामला दर्ज करते हुए पीएफआई की तीन प्रापर्टी भी सील कर दी हैं। पुलिस का दावा है कि इन तीनों दफ्तरों में पीएफआई से जुड़े लोग संदिग्ध और खतरनाक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस ने पीएफआई के तीन दफ्तरों (जैद अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर, अबू फजल एन्क्लेव जामिया नगर में हिलाल हाउस के ग्राउंड फ्लोर और टिहरी मंजिल जामिया) को यूएपीए की धारा 8 के तहत सील कर दिया है। बीते दिनों दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, पीएफआई ने इन कार्यालयों से संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया था। पुलिस ने यह कार्रवाई इन दफ्तरों की तलाशी के बाद की है।

वहीं, ऑल इंडिया उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष व एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य मो. अहमद बेग नदवी ने पुलिस रिमांड के दूसरे दिन पूछताछ में यह बात कबूल की है कि पीएफआई से युवकों को जोड़ने के लिए उसके सदस्य कई तरह की लग्जरी सुविधाएँ देते थे। प्रशिक्षण के दौरान और बाद में घूमने-फिरने का भी पूरा इंतजाम किया जाता था। ताकि अन्य युवक भी तेजी से उनके साथ जुड़ें।

इसके अलावा प्रशिक्षण ले रहे युवकों से अपने दोस्तों के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सुविधाओं के फोटो भेजने के निर्देश भी रहते थे। इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों को उसने बताया कि उसके उन्मादी भाषण भी यूटयूब के जरिए प्रशिक्षण ले रहे युवकों को सुनाए जाते थे। इससे उनका ब्रेनवॉश करने की कोशिश जाती थी।

बता दें कि केंद्र सरकार ने PFI के 300 से अधिक नेताओं को गिरफ्तार करने के बाद इस पर 5 साल का बैन लगाने का निर्णय लिया था। PFI को देश विरोधी और गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया था। अपने आदेश में मोदी सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) और उससे जुड़ी 8 संस्थाओं को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। गृह मंत्रालय ने 27 सितम्बर 2022 को यह निर्णय लिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -