राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रविवार यानी आज (19 जुलाई, 2020) सुबह से ही भीषण बारिश हो रही है। इसके चलते तमाम मुख्य मार्गों पर भरे पानी ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। मिंटो रोड ब्रिज (Minto Road Bridge) के पास पानी में एक शव तैरता हुआ मिला। एक ट्रैकमैन ने इस शव को देखा और बाहर निकाला।
दिल्ली में मिंटो रोड ब्रिज के नीचे पानी में एक शव मिला। इसे नई दिल्ली यार्ड में काम करने वाले एक ट्रैकमैन ने बाहर निकाला। (ANI)
— NBT Dilli (@NBTDilli) July 19, 2020
pic.twitter.com/GiUoLGzDqU
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 60 वर्षीय कुंदन के रूप में हुई है। कुंदन सिंह टेंपो ड्राइवर था। वह सुबह कनॉट प्लेस की तरफ जा रहा था। उसने अंडरपास से अपना वाहन निकालने की कोशिश की जहाँ पानी भरा था। ऐसा लगता है कि डूबने से उसकी मौत हुई है। बाहरी चोट का कोई निशान नहीं है।
वहीं बारिश के चलते भरे हुए नाले और दिल्ली की खराब स्थिति को देखते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्विटर के जरिए अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है।
कुछ घंटों की बारिश में बिगड़े हालात,तो महीनों की बारिश में दिल्ली का क्या हाल होगा?@ArvindKejriwal जी मानसून की पहली बारिश ने ही आपकी तैयारियों की कलई खोल दी..आगे होने वाली बारिश से निपटने के लिए तुरंत ठोस योजना तैयार करें,ताकि दिल्ली को डूबने और लोगों को तकलीफ से बचाया जा सके 🙏 https://t.co/tg5UnwvL6v
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) July 19, 2020
मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, “कुछ घंटों की बारिश में बिगड़े हालात, तो महीनों की बारिश में दिल्ली का क्या हाल होगा? अरविंद केजरीवाल जी मॉनसून की पहली बारिश ने ही आपकी तैयारियों की कलई खोल दी। आगे होने वाली बारिश से निपटने के लिए तुरंत ठोस योजना तैयार करें, ताकि दिल्ली को डूबने और लोगों को तकलीफ से बचाया जा सके।”
नॉर्थ दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने निगम अधिकारियों के साथ मिंटो रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने इस घटना पर कहा, हमने दिल्ली सरकार को शहर में नालों की सफाई के बारे में सचेत किया था, लेकिन उन्होंने हमारे अनुरोधों पर कभी ध्यान नहीं दिया। इस तरह की घटनाएँ दिल्ली सरकार की गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण हो रहीं है। मुख्यमंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और मृतक के परिजनों को सहायता राशि देनी चाहिए। सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा न हो।
Such incidents will continue to occur until Delhi govt gets rid of its irresponsible attitude. The CM should take responsibility & announce an ex gratia for the kin of the deceased. The govt should ensure that such incidents don’t happen again: North Delhi Mayor Jai Prakash https://t.co/PXxsJnVCGx pic.twitter.com/4fcmbn7AiZ
— ANI (@ANI) July 19, 2020
इससे पहले इसी इलाके में पुल के नीच गहरे पानी में एक डीटीसी बस डूब गई थी। हालाँकि उस वक्त बस में यात्री सवार नहीं थे, जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। मिंटो पुल के नीचे बस के साथ ही दो ऑटो भी पानी में फँस गए थे। सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने बस और ऑटो के चालकों और कंडक्टर को सुरक्षित बाहर निकाला।
गौरतलब है कि बारिश के कारण दिल्ली के बिगड़ते हालातों को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर पेज पर एक ट्रैफ़िक एडवाइज़री पोस्ट की जिसमें उन्होंने यात्रियों को आगाह किया है कि, वे ऐसे मार्गों से बिल्कुल न जाए जहाँ बारिश की वजह से पानी भर गया है।
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 19, 2020
आईएमडी के अनुसार सफदरजंग वेधशाला ने जुलाई में अभी तक 47.9 मिमी बारिश दर्ज की जो 109.4 मिमी सामान्य बारिश से 56 फीसदी कम है। पालम और लोधी रोड मौसम केंद्रों ने जुलाई में 38 और 49 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की है।