Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजदिल्ली के शालीमार बाग से AAP विधायक वंदना कुमारी पर गुंडे भेजकर पिटवाने का...

दिल्ली के शालीमार बाग से AAP विधायक वंदना कुमारी पर गुंडे भेजकर पिटवाने का आरोप, महिला की पिटाई का वीडियो वायरल

महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। महिला ने AAP विधायक का नाम लिया है, लेकिन हैरानी की बात है कि एफआईआर में उनका नाम ही नहीं है।

देश की राजधानी दिल्ली अरविंद केजरीवाल सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाला एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कई सारे लोग एक महिला को लात-घूँसे और लाठी-डंडे से बुरी तरह पीट रहे हैं। घटना दिल्ली के ही शालीमार बाग इलाके की बताई जा रही है। महिला को गुंडे भेजकर पिटवाने का आरोप आम आदमी पार्टी की स्थानीय विधायक वंदना कुमारी पर लगा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज को गहनता से देखा जाय तो पता चलता है कि घटना 19 नवंबर 2021 की रात करीब 10:07 बजे की है। सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक कार आकर रुकती है और उससे एक महिला नीचे उतरती है। वहीं, दूसरी महिला कार को वहीं पार्क करने लगती है। इसी बीच बगल की गली से अचानक अचानक 4-5 लोग बाहर आते हैं और उस महिला को पीटना शुरू कर देते हैं। आरोपित महिला को लात-घूँसों और थप्पड़ मारते हैं। कार में बैठी दूसरी महिला जब गाड़ी से नीचे उतरती है तो बदमाश उसे भी पीटने लगते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक से आरोपित लाठियाँ निकाल लेते हैं और एक महिला को बुरी तरह से पीटने लगते हैं। बेरहमी से महिला को पीटने के बाद आरोपित वहाँ से चले जाते हैं।

बाद में घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने अस्पताल के लौटकर आने के बाद घटना की कानूनी कार्रवाई के लिए सीसीटीवी फुटेज निकलवाई। पीड़ित महिला ने शालीमार बाग से आम आदमी पार्टी की विधायक वंदना कुमारी पर गुंडे भेजकर उसे पिटवाने का आरोप लगाया है।

महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। महिला ने AAP विधायक का नाम लिया है, लेकिन हैरानी की बात है कि एफआईआर में उनका नाम ही नहीं है। रिपोर्टों के अनुसार, दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -