Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजदिल्ली यूनिवर्सिटी में दिन-दिहाड़े हत्याकांड: कॉलेज के गेट पर छात्र के सीने में मारी...

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दिन-दिहाड़े हत्याकांड: कॉलेज के गेट पर छात्र के सीने में मारी चाकू, गर्लफ्रेंड से बदसलूकी का किया था विरोध

इसी बीच एक आरोपित ने उसके सीने पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय चरक पालिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में चाकू से हमला कर एक छात्र की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान निखिल चौहान के रूप में हुई। आरोपित कॉलेज के ही छात्र हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले निखिल का उसकी गर्लफ्रैंड को लेकर आरोपितों से झगड़ा हुआ था। इसी को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक निखिल चौहान दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट कॉलेज का छात्र था। रविवार (18 जून, 2023) दोपहर करीब 12:30 बजे वह कॉलेज पहुँचा था। इस दौरान आरोपित छात्र अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ कॉलेज के गेट पर खड़ा था और उसने निखिल को वहीं रोक दिया। आरोपित छात्रों और निखिल के बीच बहस हुई।

इसी बीच एक आरोपित ने उसके सीने पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय चरक पालिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि मृतक निखिल चौहान आर्यभट्ट कॉलेज में बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस फर्स्ट ईयर का छात्र था। करीब 7 दिन पहले एक लड़के ने निखिल की गर्लफ्रेंड से बदसलूकी की थी। इसको लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी। इसी मामले को लेकर मृतक और आरोपितों के बीच रविवार (18 जून, 2023) को फिर से बहस हुई। इसी दौरान निखिल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना वाली जगह पर CCTV कैमरे लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपितों की पहचान कर तलाश की जा रही है।

‘मेरे बेटे के हत्यारों मिले सजा’- निखिल के पिता

बेटे की मौत को लेकर निखिल के पिता संजय चौहान ने कहा है कि उन्हें किसी ने फोन कर बताया था कि उनके लड़के पर चाकू से हमला किया गया है। जब वह मौके पर पहुँचे तब तक निखिल की मौत हो चुकी थी। उन्हें पता चला है कि पिछले हफ्ते निखिल से किसी का झगड़ा हुआ था। उसी ने 6-7 लोगों को बुलाया था। निखिल की कोई गर्लफ्रैंड नहीं थी। किसी दोस्त के झगड़े में उसने बीच में बोला था। उन्होंने आगे कहा है कि वह इतना चाहते हैं कि जिसने भी उनके बेटे की हत्या की है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस जमीन पर दशकों से रह रहे, पास में है दस्तावेज भी… उन जमीनों पर भी वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा: केरल के वायनाड...

तलापुझा गाँव के लोगों भेजे गए नोटिस में वक्फ संपत्ति के अतिक्रमण का आरोप लगाया गया है। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

1 किमी में 4 मस्जिद, प्रशासन ने भी माना नमाज के लिए एक और इमारत की जरूरत नहीं; लेकिन जस्टिस मोहम्मद नियास ने ‘सुन्नी...

केरल हाई कोर्ट ने कोझिकोड में सुन्नी सेंटर में नमाज आयोजित करने के लिए NOC ना दिए जाने के फैसले को रद्द कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -