राजधानी दिल्ली में डेंगू और मलेरिया के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और अरविंद केजरीवाल सरकार के बीच फिर से घमासान जारी है। दरअसल, एमसीडी द्वारा जारी किए गए आँकड़े के अनुसार, डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ केजरीवाल सरकार का “10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट” अभियान फेल हो गया है।
बता दें कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने जाँच के दौरान केजरीवाल के सरकारी विभागों के कार्यालयों में डेंगू का लार्वा पाया है। इसकी रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार के विभागों में लगभग 143 स्थान ऐसे हैं, जहाँ डेंगू का लार्वा पाया गया है। एमसीडी ने इन 143 स्थानों की एक सूची जारी की है, जिसमें 50 सीनियर सेकेंड्री स्कूल, 1 प्राइमरी स्कूल, 17 सरकारी दफ्तर, 13 डीजेबी ऑफिस, 10 डीटीसी डिपो, 7 बीएसईबी ऑफिस, 7 पीडब्लूडी ऑफिस के साथ ही 5 शौचालय, 5 पुलिस स्टेशन, 1 सरकारी अस्पताल और 3 दवाखाना शामिल है। डेंगू का लार्वा मिलने पर एमसीडी ने दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले इन संस्थाओं के चालान काट दिए हैं।
केजरीवाल सरकार का 10 हफ्ते, 10 मिनट महा अभियान हुआ फेल ! दिल्ली सरकार की 143 दफ्तरों/इमारतों में मिला ड़ेंगू का लार्वा। लार्वा मिलने पर MCD ने काटा चालान। pic.twitter.com/ffmXziCttJ
— Kuldeep Sharma (@kuldeepsharma98) September 9, 2019
शिक्षा और सफाई के नाम पर बड़े-बड़े दावे करने वाले केजरीवाल सरकार में इस तरह का आँकड़ा चौंकाने वाला है। केजरीवाल सबसे ज्यादा शिक्षा और छात्रों के मुद्दे पर ही राजनीति करते हैं, लेकिन हैरानी की बात है, डेंगू का सबसे अधिक लार्वा दिल्ली के स्कूल में ही पाया गया है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने एमसीडी द्वारा जारी कए गए आँकड़ों को गलत बताते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार डेंगू के मच्छरों को मारना चाहती है, लेकिन बीजेपी वाले खुद डेंगू बनकर इस अभियान को मारना चाहते हैं। इसी नीयत से भाजपा शासित एमसीडी ने एक डाटा जारी कर बताया है कि डेंगू के लार्वा दिल्ली सरकार के स्कूलों और दफ्तरों में मिले हैं। हमारी रिपोर्ट एमसीडी के दफ्तरों और स्कूलों को इससे मुक्त बता रही है। इस पर विश्वास करना मुश्किल है कि दिल्ली के नगर निगम स्कूलों, निगम दफ्तरों में डेंगू का लार्वा नहीं मिला, लेकिन दिल्ली सरकार के स्कूल में लार्वा मिल गया। ये आँकड़े सवालों के घेरे में आते हैं।
उन्होंने एमसीडी द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट को बीजेपी की राजनीति करार दिया और कहा कि भाजपा को घटिया राजनीति के लिए शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब डेंगू का मच्छर काटने आएगा तो बीजेपी, आम आदमी पार्टी या कॉन्ग्रेस नहीं देखेगा। हालाँकि, उन्होंने कहा है कि एमसीडी की रिपोर्ट में जिस क्षेत्र में लार्वा का जिक्र किया गया है, वहाँ जाकर निरीक्षण किया जाएगा।
दिल्ली सरकार के मेरे सभी साथी भी अब “10 हफ़्ते, 10 बजे, 10 मिनट” हर रविवार अपने घर की चेकिंग करेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 3, 2019
आइए, अब हम सब लोग अपने दफ़्तर की भी चेकिंग शुरू करें। शुक्रवार 11 बजे, 10 हफ़्ते, 10 मिनट सभी दिल्लीवासी अपने अपने दफ़्तर की भी चेकिंग करेंगे pic.twitter.com/07qVkY3X7l
गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल ने 3 सितंबर को डेंगू मच्छर के खिलाफ 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान शुरू किया था। इस दिल्ली सरकार ने बड़े पैमाने पर लोगों से 10 हफ्ते तक हर रविवार को घर के परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पानी के जमा होने से रोकने से कहा था। इसका उद्देश्य डेंगू मच्छरों के पनपने से रोकना था। मगर, एमसीडी के आँकड़े दिल्ली सरकार की अभियान की असफलता की ओर इशारा कर रही है।