केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने कवि कुमार विश्वास को Y-कैटेगरी सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने ‘आसूचना ब्यूरो (IB)’ के कहने पर ये निर्णय लिया है। हाल ही में उन्होंने बताया था कि कैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए खालिस्तानी संगठनों का समर्थन लेने के लिए भी तैयार थे। AAP के संस्थापक सदस्य रहे कुमार विश्वास को ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)’ द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। चौबीसों घंटे 4 ‘पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स (PSOs)’ उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
'Y' category security to Kumar Vishwas https://t.co/gQysc7sAxg
— TOI India (@TOIIndiaNews) February 19, 2022
इससे पहले खबर आई थी कि विभिन्न इनपुट्स के आधार पर डॉ कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। याद दिला दें कि कुमार विश्वास ने हाल ही में कहा था, “उसने (केजरीवाल ने) मुझसे ऐसी भयानक बातें बोली हैं जो पंजाब में सभी को पता है। एक दिन जब मैंने उससे 2020 के जनमत संग्रह के बारे में बात की तो वो कहता है कि तू चिंता मत कर एक दिन मैं या तो स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूँगा या फिर स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) का पहला प्रधानमंत्री बनूँगा। जब मैंने बताया कि इस रेफरेंडम को आईएसआई से लेकर दुनिया भर के अलगाववादी तत्व फंडिंग कर रहे हैं तो उन्होंने मुझे चिंता नहीं करने को कहा।”
इसके जवाब ने सीएम केजरीवाल ने अपने ‘विकास कार्यों’ को गिनाते हुए खुद को ‘स्वीट टेररिस्ट’ करार दिया था। इसका जवाब देते हुए कुमार विश्वास ने कहा था, “केजरीवाल बड़े ही आत्मविश्वास के साथ कोई भी सफेद झूठ बोलने में माहिर हैं। ऐसी सूरत बना के ये सिद्ध करते हैं कि पूरी दुनिया इनके पीछे पड़ी है। मैं ये पूछना चाहता हूँ कि भाई आपको तो किसी ने आतंकी नहीं कहा। ये देश को बताइए कि क्या पिछले चुनाव में आपके घर पर आतंकी संगठनों से सहानुभूति रखने वाले लोग आते थे या नहीं? जब मैंने इस पर आपत्ति जाहिर की थी तो मुझे पार्टी की पंजाब की बैठकों से बाहर कर दिया गया था।”