Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिकुमार विश्वास को केंद्र ने दी Y-कैटेगरी सुरक्षा, IB की इनपुट्स के बाद उठाया...

कुमार विश्वास को केंद्र ने दी Y-कैटेगरी सुरक्षा, IB की इनपुट्स के बाद उठाया कदम: ‘केजरीवाल-खालिस्तान कनेक्शन’ पर किया था खुलासा

हाल ही में उन्होंने बताया था कि कैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए खालिस्तानी संगठनों का समर्थन लेने के लिए भी तैयार थे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने कवि कुमार विश्वास को Y-कैटेगरी सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने ‘आसूचना ब्यूरो (IB)’ के कहने पर ये निर्णय लिया है। हाल ही में उन्होंने बताया था कि कैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए खालिस्तानी संगठनों का समर्थन लेने के लिए भी तैयार थे। AAP के संस्थापक सदस्य रहे कुमार विश्वास को ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)’ द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। चौबीसों घंटे 4 ‘पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स (PSOs)’ उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे

इससे पहले खबर आई थी कि विभिन्न इनपुट्स के आधार पर डॉ कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। याद दिला दें कि कुमार विश्वास ने हाल ही में कहा था, “उसने (केजरीवाल ने) मुझसे ऐसी भयानक बातें बोली हैं जो पंजाब में सभी को पता है। एक दिन जब मैंने उससे 2020 के जनमत संग्रह के बारे में बात की तो वो कहता है कि तू चिंता मत कर एक दिन मैं या तो स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूँगा या फिर स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) का पहला प्रधानमंत्री बनूँगा। जब मैंने बताया कि इस रेफरेंडम को आईएसआई से लेकर दुनिया भर के अलगाववादी तत्व फंडिंग कर रहे हैं तो उन्होंने मुझे चिंता नहीं करने को कहा।”

इसके जवाब ने सीएम केजरीवाल ने अपने ‘विकास कार्यों’ को गिनाते हुए खुद को ‘स्वीट टेररिस्ट’ करार दिया था। इसका जवाब देते हुए कुमार विश्वास ने कहा था, “केजरीवाल बड़े ही आत्मविश्वास के साथ कोई भी सफेद झूठ बोलने में माहिर हैं। ऐसी सूरत बना के ये सिद्ध करते हैं कि पूरी दुनिया इनके पीछे पड़ी है। मैं ये पूछना चाहता हूँ कि भाई आपको तो किसी ने आतंकी नहीं कहा। ये देश को बताइए कि क्या पिछले चुनाव में आपके घर पर आतंकी संगठनों से सहानुभूति रखने वाले लोग आते थे या नहीं? जब मैंने इस पर आपत्ति जाहिर की थी तो मुझे पार्टी की पंजाब की बैठकों से बाहर कर दिया गया था।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -