प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को रक्षा बंधन का तोहफा दिया है। उन्होंने मध्यम वर्ग और गरीबों को बड़ी राहत देने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी का ऐलान किया गया है। इसका फायदा देश भर के करीब 33 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा। पूरे देश में 33 करोड़ घरेलू गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं।
पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को डबल फायदा
केंद्र सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब घरेलू गैस के सिलेंडर के दाम ₹1100 की जगह ₹900 हो गए हैं। यही नहीं, देश भर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के 9.6 करोड़ से अधिक कनेक्शनों, जिन्हें सिलेंडरों पर पहले से 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है, उन्हें ये सिलेंडर सिर्फ ₹700 में मिलेगा।
#WATCH | "PM Modi has decided Rs 200 reduction in the price of domestic LPG cylinders, for all users…this is a gift from PM Narendra Modi, to the women of the country, during the occasion of Raksha Bandhan", says Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/QTy6YB0x4u
— ANI (@ANI) August 29, 2023
नए उज्जवला कनेक्शन भी मिलेंगे
इस बीच मोदी सरकार ने 75 लाख अतिरिक्त उज्जवला कनेक्शनों को भी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही पूरे देश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि उज्जवला योजना पर 3500 रुपए सरकार खर्च करती है। अभी देश में कुल 9.6 करोड़ लाभार्थी हैं। इस योजना के तहत सिलेंडर, चूल्हा, पाइप सबकुछ मुफ्त में मिलता है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया में गैस-तेल के दाम तेजी से बढ़े हैं। सऊदी अरब तक में 300% से ज्यादा कीमतें बढ़ी हैं। लेकिन मोदी सरकार में सिर्फ 63 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
हर माह 1 तारीख को बदलती हैं कीमतें
बता दें कि भारत में हर महीने की पहली तारीख को दामों के घटने-बढ़ने की जानकारी खुद गैस कंपनियाँ देती हैं। लेकिन इस बार सरकार ने एक साथ 200 रुपए दाम कम कर दिए हैं। अब सामान्य कनेक्शन पर 900 रुपए में सिलेंडर मिलेगा, तो उज्जवला योजना में महज 700 रुपए का।