पूर्वी दिल्ली में, ईद के अवसर पर, एक तेज़ रफ़्तार से कार गुज़रने के बाद भड़के नमाजियों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए डीटीसी की बस सहित कई सार्वजनिक संपत्ति को भारी क्षति पहुँचाई थी। इस हादसे में 17 नमाज़ियों के घायल होने की अफ़वाह भी ऊड़ाई गई थी, जो कि पूरी तरह से झूठी थी। घटना के बाद से ही पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई थी। दरअसल, उस कार चालक की पहचान शाहरुख़ के रूप में अब उजागर हो गई है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के राज शेखर झा के अनुसार उसे गिरफ़्तार भी कर लिया गया है।
He is Shahrukh, an auto lifter. In police custody. Was fleeing with this stolen Honda City from near a mosque when a crowd returning from a local mosque was outraged and went on the rampage by vandalizing buses and blocking road. Police yet to catch the rioters. pic.twitter.com/FVC5l0Gtcl
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) June 6, 2019
शाहरुख एक ऑटो-लिफ्टर अर्थात एक कार चोर है जो एक चोरी की हुई होंडा सिटी से भाग रहा था। पुलिस द्वारा ऑपइंडिया को बताया गया कि वह (शाहरुख़) बेहद हड़बड़ी में कार चला रहा था। मीडिया में आई अन्य ख़बरों के विपरीत, पुलिस ने यह ख़ुलासा किया कि उस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ था।
हालाँकि, अभी तक किसी भी उपद्रवी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है। ऑपइंडिया ने सुबह जब डीसीपी मेघना यादव से बात की, तो उस समय तक इस मामले को लेकर कोई FIR दर्ज नहीं की गई थी। मुख्य रूप से पुलिस शाहरुख को गिरफ़्तार करना चाहती थी। अब जब इस पर ध्यान दिया गया है, तो ऐसी उम्मीद है कि उपद्रवियों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी।
लोग इस बात से नाराज़ और निराश हैं कि तोड़-फोड़ और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने के मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नमाज़ियों द्वारा सार्वजनिक वाहन को क्षति पहुँचाते हुए साफ देखा जा सकता है।