Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजपटना में RJD के पूर्व MLC अनवर अहमद ने भीड़ के साथ थाने को...

पटना में RJD के पूर्व MLC अनवर अहमद ने भीड़ के साथ थाने को घेरा, बेटे ने अपराधी को नहीं छोड़ने पर DySP की वर्दी उतरवाने की दी धमकी

एक वायरल वीडियो की जाँच करने पुलिस मीना बाजार गई थी। वहाँ मस्जिद के पास पुलिस को देखकर चार लोग भागने लगे थे। इनमें से दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया था। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर पकड़े गए लोगों को छुड़ा लिया था और पुलिसवालों को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था।

नीतीश कुमार भाजपा को छोड़कर महागठबंधन के साथ जब सरकार बनाए तो बिहार में जंगलराज की वापसी के कयास लगाए जाने लगे थे। अब इसके सबूत भी मिलने लगे हैं। राजधानी पटना में राजद के पूर्व MLC अनवर अहमद के बेटे अशफर अहमद ने एक डीएसपी के साथ बदतमीजी की और वर्दी उतरवा लेने की धमकी दी।

दरअसल, अनवर अहमद के बेटे और पूर्व वार्ड पार्षद अशफर अहमद पुलिस पर हमला करने के आरोपित दुकानदार सरफराज को छुड़वाने के लिए शुक्रवार (9 सितंबर 2022) को पीरबहोर थाना पहुँचा था। वहाँ अहमद ने राजद सरकार का धौंस देते हुए जमकर हंगामा किया।

इतना ही नहीं, उसने पुलिस वालों के सामने टाउन DySP अशोक प्रसाद सिंह के साथ बदतमीजी के साथ जमकर बदतमीजी की और वर्दी उतरवा लेने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने अशफर को हिरासत में ले लिया। इसके बाद बेटे की तरह ही बाप अनवर अहमद भी सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुँचकर थाने को घेर लिया और बेटे को छोड़ने का दबाव डालने लगे।

पूर्व MLC अनवर अहमद के साथ पहुँचे सैकड़ों लोगों ने पीरबहोर थाने के सामने अशोक राजपथ को जाम कर दिया। हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाना पड़ा। देर रात तक राजद नेता के समर्थक हंगामा करते रहे और राजद नेता के बेटे को छोड़ने की माँग करते रहे।

पटना के SSP डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि अशफर अहमद पर डीएसपी से बदतमीजी का आरोप है। अशफर और दुकानदार सरफराज पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर राजद नेता अनवर अहमद को देर रात तक थाने पर रोक कर रखा गया था।

कहा जा रहा है कि पुलिस पर हमला करने के आरोप में पुलिस दुकानदार सरफराज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान राजद नेता का बेटा थाने पहुँचकर उसे छोड़ने का दबाव डालने लगा। इस पर पुलिस ने कहा कि पूछताछ हो जाने के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा।

इसके बाद अशफर अहमद वहाँ से चला गया और अपने समर्थकों को लेकर वापस थाने पहुँचा और हंगामा करने लगा। जब डीएसपी ने रोकने की कोशिश की तो वह बदतमीजी करने लगा और वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा। इसके बाद पुलिसवालों ने उसे पकड़कर थाने में बैठा लिया।

इधर बेटे को बचाने पहुँचे पूर्व MLC पर भी कार्रवाई की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले भी अनवर अहमद पर पुलिस के साथ उलझने को लेकर पीरबहोर थाने में केस दर्ज किया गया था।

पीरबहोर थाने के एसएचओ ने बताया कि पटना में कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। इसको लेकर पुलिस छानबीन करने पटना मार्केट के मीना बाजार गई थी। वहाँ मस्जिद के पास पुलिस को देखकर चार लोग भागने लगे थे। इनमें से दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया था।

इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर पकड़े गए लोगों को छुड़ा लिया था और पुलिसवालों को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। सिपाही को पीटने वाले सरफराज को टीम ने बाद में पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -