गुजरात के खेड़ा जिले में एक मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू महिला पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शादीशुदा पीड़िता ने आरोपित फारुख पठान से रिश्ता रखने से मना करना कर दिया था। गंभीर हालत में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर के फरार फारुख की तलाश और जाँच शुरू कर दी है। घटना गुरुवार (14 दिसंबर 2023) की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला खेड़ा के गलाटेश्वर तालुका का है। यहाँ के गाँव सनदरा में 33 साल की पीड़िता अपने 8 साल के बेटे के साथ रहती है। साल 2010 में महिला की शादी पड़ोसी गाँव के एक युवक से हुई थी। थोड़े समय बाद दोनों के वैवाहिक जीवन में अनबन शुरू हो गई। आखिरकार महिला 3 साल पहले अपने बच्चे के साथ मायके में आकर माता-पिता के साथ रहने लगी। इसी बीच लगभग 2 माह से फारुख नाम का युवक उसके पीछे पड़ गया। फारुख पीड़िता पर शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव डालने लगा।
पीड़िता ने कई बार फारुख को मना किया लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा। वह पीड़िता का पीछा करता रहा। गुरुवार (14 दिसंबर) सुबह करीब सात बजे फारूक अचानक पीड़िता के पास पहुँचा। उसने पीड़िता को गंदी-गंदी गालियाँ दी और जातिसूचक शब्द बोले। थोड़ी देर में फारुख ने पीड़िता की गर्दन पर ब्लेड से हमला किया। पीड़िता ने इस हमले को अपने हाथ से रोका जिस से उसका हाथ कट गया। फारुख ने अपने वार जारी रखे जिससे पीड़िता की कलाई पर गंभीर चोटें आईं।
पीड़िता की चीखें सुन कर घर में मौजूद उसकी भाभी वहाँ पहुँचीं। उन्होंने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो फारुख ने उनको भी धमकी दी। फारुख ने पीड़िता और उसकी भाभी से साफ कहा कि अगर किसी ने भी उसकी बातचीत बंद करवाई तो वो पूरे परिवार का कत्ल कर देगा। जब फारुख ने घर के बाकी परिजनों को आते देखा तो वो घटनास्थल से भाग निकला। ब्लेड के हमले में घायल पीड़िता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे अहमदाबाद के एसवीपी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है।
पीड़िता के परिजनों ने सेवालिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इस शिकायत पर पुलिस ने IPC की धारा 326, 504 और 506(2) के तहत FIR दर्ज की है। घटना के बाद आरोपित फारुख पठान फरार हो गया है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।
ऑपइंडिया से बातचीत में पीड़िता के रिश्तेदार ने बताया कि फारुख पठान लगभग डेढ़ माह से परेशान कर रहा था। वह महिला से जबरन संबंध बनाना चाहता था। जब पीड़िता ने मना कर दिया तब उसका गला काटने की कोशिश की गई। खुद के बचाव में महिला का हाथ कट गया। हमें बताया गया कि एक बार फारुख ने स्कूल जाते समय पीड़िता के बेटे का भी अपहरण कर के पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी थी। वहीं हिन्दू संगठनों ने इस घटना को लव जिहाद बता कर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की माँग की है। अहमदाबाद बजरंग दल के कार्यकर्ता भावेश कंसारा ने ऑपइंडिया को बताया कि आरोपित के परिजन पीड़िता के घर वालों पर सुलह का दबाव बना रहे थे। हालाँकि पीड़िता के घर वालों ने सुलह से इंकार कर दिया है।