केरल के कोच्चि में एक प्रवासी महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। संध्या नाम की पीड़िता मूल रूप से पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है, जो काम की तलाश में कोच्चि आई थी। हमलावर का नाम फारुख है। हमलावर और पीड़ित पहले से परिचित बताए जा रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर के फरार आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना शनिवार (3 दिसम्बर, 2022) की बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता ब्यूटी पार्लर में काम करती है। घटना के दौरान पीड़िता कलूर इलाके में आज़ाद रोड पर अपने एक परिचित के साथ टहल रही थी। इस दौरान बाइक से आए फारुख ने पीड़िता पर चाकुओं से हमला कर दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, हमले से पहले कुछ देर तक फारुख और संध्या में बहस हुई थी। बताया जा रहा है कि फारुख संध्या की गर्दन काटना चाह रहा था लेकिन घटनास्थल पर मौजूद एक तीसरे व्यक्ति ने बीच बचाव किया। इस बचाव में संध्या के दोस्त को भी हाथ में घाव हो गया है।
हमले के बाद फारुख बाइक ले कर फरार हो गया। इस दौरान उसने हमले में इस्तेमाल चाकू मौके पर ही छोड़ दिया। आस-पास मौजूद लोगों ने घायल संध्या को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहाँ से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस के पीड़िता का बयान दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन काफी चोट लगने के कारण ये सम्भव नहीं हो पाया। इस दौरान महिला के साथ मौजूद उसके दोस्त के बयान दर्ज किए गए हैं।
Kerala: Farooq attacked and attempted to chop and kill Sandhya and her friend, with machete in broad daylight on a public road in Kochi.
— Jitendra Chacha (@jeetcha19) December 3, 2022
The victim is recovering from her serious injuries.https://t.co/w4KXXpkoQN pic.twitter.com/V67WAp0gWd
पुलिस का कहना है कि हमलावर और पीड़िता पूर्व से परिचित हैं। इन दोनों के रिश्तों में कुछ अनबन हुई जिसके बाद फारुख ने इस घटना को अंजाम दिया है। माना जा रहा है कि फारुख को संध्या के किसी और युवक के साथ रिश्तों का शक था। फारुख मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है। वह कोच्चि में एक सैलून में काम करता था। उसके दोस्त ने बताया कि पिछले कुछ समय से फारुख काफी अपसेट था।