Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाज'4 बच्चों का बाप हो या 40 का, निकाह तो इसी से करूँगी': दुकानदार...

‘4 बच्चों का बाप हो या 40 का, निकाह तो इसी से करूँगी’: दुकानदार शाहनवाज से निकाह के लिए अड़ी हिन्दू लड़की, परिवार वाले करते रहे गुहार

कोर्ट में ही लड़की का भाई इस निकाह का विरोध कर रहा था। इस मामले पर शाहनवाज खुद को बेकसूर बताते हुए लड़की पर ही निकाह का दबाव बनाने का आरोप लगाता रहा।

हरियाणा के फरीदाबाद में हिन्दू कार्यकर्ता बिट्टू बजरंगी ने शाहनवाज नाम के एक युवक को ‘लव जिहाद’ के आरोप में पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। आरोप है कि पहले से 4 बच्चों का अब्बा शाहनवाज 21 साल की हिन्दू लड़की से लम्बे समय से अफेयर में था। लड़की शाहनवाज से किसी भी हाल में निकाह करने पर आमादा थी। ऐसा न होने पर वो अपने घर वालों से आत्महत्या की धमकी दिया करती थी। शाहनवाज के साथ आई लड़की ने हिन्दू संगठन के सदस्यों से नोकझोंक भी की। घटना शनिवार (21 अक्टूबर, 2023) की है।

‘फरीदाबाद न्यूज़’ पर LIVE दिखाए गए पूरे घटनाक्रम को ‘गोरक्षा बजरंग फ़ोर्स संगठन’ के अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। आरोपित शाहनवाज फरीदाबाद का ही निवासी है। जब बिट्टू बजरंगी शाहनवाज के पास पहुँचे तब ‘गोरक्षा बजरंग फ़ोर्स’ के सदस्यों से उलझने लगी। लड़की ग्रेजुएशन द्वितीय वर्ष की छात्रा है। खुद को 25 साल की बताते हुए लड़की ने कहा कि उसे पता है कि शाहनवाज शादीशुदा है लेकिन उसके बाल-बच्चेदार होने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता।

हालाँकि, कोर्ट में ही लड़की का भाई इस निकाह का विरोध कर रहा था। इस मामले पर शाहनवाज खुद को बेकसूर बताते हुए लड़की पर ही निकाह का दबाव बनाने का आरोप लगाता रहा। शाहनवाज ने बताया कि उसका अपनी पहली बीवी से तलाक नहीं हुआ है लेकिन वो लड़की के कहने पर अदालत आया है। कोर्ट में मौजूद लड़की के भाई राहुल ने रोते हुए बताया कि उनकी बहन कॉलेज की छात्रा है। बकौल राहुल, उन्होंने पूरे परिवार के साथ अपनी बहन को इज्जत न उछालने की दुहाई दी लेकिन इसका कोई असर लड़की पर नहीं पड़ा।

जब पत्रकारों ने निकाह करने पहुँची लड़की से पूछा कि शाहनवाज़ में आखिर क्या अच्छा है, तो जवाब आया, “क्यों बताऊँ।” बिट्टू बजरंगी ने बताया कि वो अदालत में लड़की के परिजनों की माँग पर आए थे। लड़की के भाई ने आरोप लगाया कि शाहनवाज ने कुछ खिला-पिला कर उनकी बहन का ब्रेनवॉश कर डाला है। लड़की के घर के आगे आरोपित शाहनवाज की दुकान है। पीड़ित भाई के मुताबिक वो और उनके पिता ड्यूटी चले जाते थे इस बीच उनकी बहन शाहनवाज के चंगुल में फँस गई। लड़की के भाई ने ही शाहनवाज को कोर्ट में निकाह के बहाने से बुलवाया था।

ऑपइंडिया ने इस मामले की जानकारी बिट्टू बजरंगी से ली। बिट्टू ने हमें बताया कि लड़की का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है जो फिलहाल फरीदाबाद के गाँधी कॉलोनी में रहता है। लड़की के घर के ठीक सामने शाहनवाज ने बिजली के पार्ट्स बेचने की दुकान खोल रखी है। बिट्टू ने हमें बताया कि लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने बाद में शाहनवाज को छोड़ दिया। हालाँकि कानूनन ये शादी नहीं हो पाई और लड़की को भी उसके घर वालों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -