Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कंगना रनौत की शेयर की एडिटेड वीडियो: इजहार आलम पर...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कंगना रनौत की शेयर की एडिटेड वीडियो: इजहार आलम पर लखनऊ में FIR दर्ज, राहुल गाँधी और कॉन्ग्रेस का है प्रशंसक

इजहार आलम ने 9 जून को शेयर किया गया वीडियो इजहार ने अभी तक डिलीट नहीं किया। उसने कैप्शन के तौर पर लिखा, "चुनाव नतीजे के बाद सबके तेवर बदल गए हैं। जिसको भी देखो मुसलमानों की ही तरफदारी कर रहे हैं। बेचारा अंडभक्त का कोई नाम लेने वाला ही नही है।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा की सांसद कंगना रनौत की एडिटेड वीडियो शेयर करने पर लखनऊ में FIR दर्ज की गई है। यह FIR इजहार आलम नाम के युवक पर दर्ज हुई है। इजहार ने अपने X हैंडल @izharalam00786 से रविवार (9 जून 2024) को यह आपत्तिजनक वीडियो शेयर की थी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले रवि प्रकाश ने थाने में तहरीर देकर बताया कि इजहार आलम नाम का व्यक्ति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान को एडिट करके भ्रामक तौर पर शेयर कर रहा है। इसके अलावा, भाजपा सांसद कंगना रनौत का भी एक एडिटेड वीडियो साझा किया है। इन दोनों वीडियो में इजहार ने बयानों को काट-छाँट कर आधा अधूरा ट्वीट किया है।

पुलिस अधिकारी रवीना त्यागी ने मीडिया से बताया कि दोनों मामलों में FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपित के यूजर आईडी को खंगाला जा रहा है। मामले की जाँच और अन्य जरूरी कार्रवाई की जा रही है। ऑपइंडिया ने इजहार आलम के हैंडल की पड़ताल की। इजहार ने अपनी लोकेशन के तौर पर बिहार लिख रहा है। वह अक्सर राहुल गाँधी के प्रचार वाली वीडियो को रिपोस्ट करता है। आए दिन इजहार के हैंडल से भाजपा और उसके तमाम नेताओं के विरोध वाली वीडियो शेयर होती हैं।

9 जून को शेयर किया गया वीडियो इजहार ने अभी तक डिलीट नहीं किया। उसने कैप्शन के तौर पर लिखा, “चुनाव नतीजे के बाद सबके तेवर बदल गए हैं। जिसको भी देखो मुसलमानों की ही तरफदारी कर रहे हैं। बेचारा अंडभक्त का कोई नाम लेने वाला ही नही है।”

इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ के उस बयान को काटा-छाँटा गया था, जिसमें वो देश के संसाधनों पर मुस्लिमों के पहले अधिकार वाले मुद्दे पर कॉन्ग्रेस की आलोचना कर रहे थे। वीडियो को कुछ ऐसे एडिट किया गया था कि जैसे खुद CM योगी ही ये बयान दे रहे हों।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -