उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा की सांसद कंगना रनौत की एडिटेड वीडियो शेयर करने पर लखनऊ में FIR दर्ज की गई है। यह FIR इजहार आलम नाम के युवक पर दर्ज हुई है। इजहार ने अपने X हैंडल @izharalam00786 से रविवार (9 जून 2024) को यह आपत्तिजनक वीडियो शेयर की थी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले रवि प्रकाश ने थाने में तहरीर देकर बताया कि इजहार आलम नाम का व्यक्ति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान को एडिट करके भ्रामक तौर पर शेयर कर रहा है। इसके अलावा, भाजपा सांसद कंगना रनौत का भी एक एडिटेड वीडियो साझा किया है। इन दोनों वीडियो में इजहार ने बयानों को काट-छाँट कर आधा अधूरा ट्वीट किया है।
पुलिस अधिकारी रवीना त्यागी ने मीडिया से बताया कि दोनों मामलों में FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपित के यूजर आईडी को खंगाला जा रहा है। मामले की जाँच और अन्य जरूरी कार्रवाई की जा रही है। ऑपइंडिया ने इजहार आलम के हैंडल की पड़ताल की। इजहार ने अपनी लोकेशन के तौर पर बिहार लिख रहा है। वह अक्सर राहुल गाँधी के प्रचार वाली वीडियो को रिपोस्ट करता है। आए दिन इजहार के हैंडल से भाजपा और उसके तमाम नेताओं के विरोध वाली वीडियो शेयर होती हैं।
हेलो @Uppolice , यह व्यक्ति इजहार आलम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के वीडियो को एडिट कर के गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहा है। यह मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे हुए योगी जी का अपमान है और उनकी छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास है। https://t.co/fqAn4ALKHR pic.twitter.com/1GaoxDz1Wu
— संभ्रांत शर्मा (Rajiv) (@RajivSharma087) June 11, 2024
9 जून को शेयर किया गया वीडियो इजहार ने अभी तक डिलीट नहीं किया। उसने कैप्शन के तौर पर लिखा, “चुनाव नतीजे के बाद सबके तेवर बदल गए हैं। जिसको भी देखो मुसलमानों की ही तरफदारी कर रहे हैं। बेचारा अंडभक्त का कोई नाम लेने वाला ही नही है।”
इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ के उस बयान को काटा-छाँटा गया था, जिसमें वो देश के संसाधनों पर मुस्लिमों के पहले अधिकार वाले मुद्दे पर कॉन्ग्रेस की आलोचना कर रहे थे। वीडियो को कुछ ऐसे एडिट किया गया था कि जैसे खुद CM योगी ही ये बयान दे रहे हों।