उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मुहर्रम और काँवड़ यात्रा से पहले सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश का मामला सामने आया है। यहाँ आमिर अली नाम के युवक पर सोशल मीडिया पर भगवान राम के अपमान का आरोप लगा है। बुधवार (10 जुलाई, 2024) को हिन्दू संगठनों ने आमिर के खिलाफ थाने में तहरीर दे कर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। आमिर के खिलाफ FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी गई है।
यह मामला बरेली के थाना क्षेत्र बारादरी का है। यहाँ 10 जुलाई (बुधवार) को सब-इंस्पेक्टर पवन कुमार ने अपने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया है कि 9 जुलाई (मंगलवार) को उन्होंने हिमांशु पटेल नाम के ‘X’ हैंडल पर एक वीडियो देखा। इस वीडियो को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए हिमांशु पटेल ने लिखा है कि इसमें भगवान राम के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। हिमांशु ने आरोप लगाया है कि आमिर अली ऐसे वीडियो शेयर कर के शहर का माहौल खराब करना चाहता था।
सब-इंस्पेक्टर पवन कुमार ने शिकायतकर्ता की शिकायत की जाँच की। उन्होंने आरोपों को सही पाया। पवन कुमार के मुताबिक, आपत्तिजनक वीडियो अकबर अली के बेटे आमिर ने शेयर किया था। आमिर बरेली के बारादरी क्षेत्र का ही रहने वाला है। पुलिस का आरोप है कि आमिर अली अपने फेसबुक पर ऐसे वीडियो डाल कर मुहर्रम और काँवड़ यात्रा से पहले तनाव फैलाना चाहता है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि आमिर अली की हरकत से न सिर्फ एक वर्ग की धार्मिक भावनाएँ आहत हुई है बल्कि उनमें काफी नाराजगी भी है।
प्र0नि0 बारादरी को प्रकरण की जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
— Bareilly Police (@bareillypolice) July 9, 2024
जिस वीडियो को आमिर अली ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है उसमें 3 लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं। इन तीनों ने मिल कर एक रील बनाई है। रील में भगवान राम को माँ की गालियाँ दी गईं हैं। साथ ही इसको मजाकिया अंदाज में पेश किया गया है। बरेली पुलिस ने इस तहरीर पर आमिर अली को नामजद करते हुए FIR दर्ज कर ली है। यह FIR भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत दर्ज हुई है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। पुलिस ने बताया है कि मामले की जाँच और जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।