पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक इमारत में आग लगने से 12 वर्षीय बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। ये घटना शुक्रवार (अक्टूबर 17, 2020) को कोलकाता के गणेश चंद्र एवेन्यू स्थित पाँच मंजिला आवासीय इमारत में हुई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लोगों को घर से बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन दो लोगों की मौत हो गई।
पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने जानकारी दी है कि इमारत ने सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाले जा चुके हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अचानक से आग लगने की सूचना के बाद लोग बदहवाशी में इधर-उधर भागने लगे थे। मृतकों में 12 वर्षीय लड़के के अलावा एक बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि लड़का काफी डर गया था और इसी कारण उसने तीसरी मंजिल से छलाँग लगा दी और उसकी मौत हो गई।
उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ कुछ देर उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, महिला का शव इमारत में ही स्थित एक बाथरूम से मिला। इमारत में आग लगने से घायल हुए दो और लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलकाता अग्निशमन विभाग का कहना है कि आग पहले इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी, जो धीरे-धीरे फ़ैल गई और 2 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग सीढ़ियों की ओर भागने लगे। हालाँकि, अधिकारियों का दावा है कि समय रहते आग को फैलने से रोक लिया गया।
“The boy had jumped off the third floor of the building out of panic,” an official said.https://t.co/v9W2avx4ox
— The Indian Express (@IndianExpress) October 17, 2020
आग पर काबू पाने के बाद अब उसे ठंडा करने का काम चल रहा है। इमारत में लगी आग को बुझाने और वहाँ फँसे लोगों को बचाने के लिए कुछ 25 दमकल गाड़ियों के साथ-साथ एक हाइड्रोलिक सीढ़ी का प्रयोग किया गया। कोलकाता का ये इमारत काफी सघन इलाके में स्थित है, जहाँ इमारतें एक-दूसरे से काफी सटी हुई हैं। अग्निशमन मंत्री भी रात पर मौके पर मौजूद रहे। इमारत में एक ही एंट्री और एग्जिट पॉइंट था, और वो काफी संकरा भी था।
कोलकाता की इस इमारत में 50 परिवारें फँसी हुई थीं, जिन्हें अब निकाल लिया गया है। इस 8 मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना के बाद ‘फायर एंड इमरजेंसी’ विभाग को लगाया गया था, जिस कारण समय रहते इस कर काबू पाया जा सका। शनिवार की सुबह आग बुझाए जाने के बावजूद इमारत से धुआँ निकलता रहा। सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर में स्थित एक बिजली मीटर बॉक्स में आग लगी, जो चरों तरफ फ़ैल गई।