Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजकोलकाता: इमारत में आग लगने से 12 साल के बच्चे सहित 2 की मौत,...

कोलकाता: इमारत में आग लगने से 12 साल के बच्चे सहित 2 की मौत, तीसरी मंजिल से लगा दी थी छलाँग

मृतकों में 12 वर्षीय लड़के के अलावा एक बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि लड़का काफी डर गया था और इसी कारण उसने तीसरी मंजिल से छलाँग लगा दी और उसकी मौत हो गई।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक इमारत में आग लगने से 12 वर्षीय बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। ये घटना शुक्रवार (अक्टूबर 17, 2020) को कोलकाता के गणेश चंद्र एवेन्यू स्थित पाँच मंजिला आवासीय इमारत में हुई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लोगों को घर से बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन दो लोगों की मौत हो गई।

पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने जानकारी दी है कि इमारत ने सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाले जा चुके हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अचानक से आग लगने की सूचना के बाद लोग बदहवाशी में इधर-उधर भागने लगे थे। मृतकों में 12 वर्षीय लड़के के अलावा एक बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि लड़का काफी डर गया था और इसी कारण उसने तीसरी मंजिल से छलाँग लगा दी और उसकी मौत हो गई

उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ कुछ देर उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, महिला का शव इमारत में ही स्थित एक बाथरूम से मिला। इमारत में आग लगने से घायल हुए दो और लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलकाता अग्निशमन विभाग का कहना है कि आग पहले इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी, जो धीरे-धीरे फ़ैल गई और 2 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग सीढ़ियों की ओर भागने लगे। हालाँकि, अधिकारियों का दावा है कि समय रहते आग को फैलने से रोक लिया गया।

आग पर काबू पाने के बाद अब उसे ठंडा करने का काम चल रहा है। इमारत में लगी आग को बुझाने और वहाँ फँसे लोगों को बचाने के लिए कुछ 25 दमकल गाड़ियों के साथ-साथ एक हाइड्रोलिक सीढ़ी का प्रयोग किया गया। कोलकाता का ये इमारत काफी सघन इलाके में स्थित है, जहाँ इमारतें एक-दूसरे से काफी सटी हुई हैं। अग्निशमन मंत्री भी रात पर मौके पर मौजूद रहे। इमारत में एक ही एंट्री और एग्जिट पॉइंट था, और वो काफी संकरा भी था।

कोलकाता की इस इमारत में 50 परिवारें फँसी हुई थीं, जिन्हें अब निकाल लिया गया है। इस 8 मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना के बाद ‘फायर एंड इमरजेंसी’ विभाग को लगाया गया था, जिस कारण समय रहते इस कर काबू पाया जा सका। शनिवार की सुबह आग बुझाए जाने के बावजूद इमारत से धुआँ निकलता रहा। सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर में स्थित एक बिजली मीटर बॉक्स में आग लगी, जो चरों तरफ फ़ैल गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

अग्निवीरों को पुलिस एवं अन्य सेवाओं की भर्ती में देंगे आरक्षण: CM योगी ने की घोषणा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकारों ने भी रिजर्वेशन...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और एमपी एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -