इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके में सुरक्षा एजेंसियाँ जल्द ही अपराधियों तक पहुँच सकती हैं। सीसीटीवी फुटेज में 2 संदिग्ध दिखे हैं, उनकी तलाश की जा रही है। हालाँकि, इनका इस धमाके से संबंध है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। इस बीच, फॉरेंसिंक टीम और डॉग स्क्वॉड ने पूरे इलाके की जाँच की है। घटनास्थल से एक लेटर मिला है, जिसमें ‘सर अल्लाह रेजिस्टेंस’ ग्रुप का नाम दिया हुआ है।
सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इस धमाके से जुड़े सभी दहशतगर्दों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बीच, NIA ने जाँच का जिम्मा संभाल लिया है। NSG भी डॉग स्क्वॉयड के साथ पहुँचा है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप से जुड़े जाँचकर्ताओं ने मौके पर पहुँच कर सभी एंगल से जाँच शुरू कर दी है। यह धमाका एम्बेसी से 260 मीटर नंदास हाउस के गेट नंबर -4 पर हुआ था। इस जगह पर CCTV कैमरा नहीं था।
एनएसजी की फॉरेंसिंक टीम और डॉग स्क्वॉड ने की जाँच
एनएससी की फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल का मुआयना किया है और हरेक कोने की जाँच की है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बारे में एक वीडियो जारी किया है। इसमें डॉग स्क्वॉड की टीम और फॉरेंसिक टीम जाँच करती दिख रही हैं। इलाके की सीसीटीवी फुटेज में 2 संदिग्ध दिखे हैं। जल्द ही सभी आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
#WATCH | Forensic teams and Dog squad of NSG carry out an investigation near the Israel Embassy.
— ANI (@ANI) December 27, 2023
As per the Israel Embassy, there was a blast near the embassy at around 5:10 pm yesterday pic.twitter.com/X4lMPD2FR8
इजरायल ने जारी की यात्रा सलाह
उधर इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने इजरायली दूतावास के बाहर हुए इस हमले के बाद अपने नागरिकों के लिए यात्रा सलाह जारी की है। सुरक्षा परिषद इसे एक संभावित आतंकी हमला मानकर चल रही है। इसने अपने नागरिकों से भारत और विशेष कर दिल्ली के भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी है।
इजरायल ने अपने नागरिकों को ऐसी जगहों पर जाने से बचने को कहा है जो कि इजरायली और यहूदी समुदाय के आने जाने वाली जगहें मानी जाती हैं। सुरक्षा परिषद ने अपनी सलाह में इजरायली नागरिकों ने भारत में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
इजरायली दूतावास के पास हुआ था धमाका
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के पास 26 दिसम्बर 2023 की शाम को एक धमाका हुआ था। धमाके के बाद मौके पर पहुँची दिल्ली पुलिस को यहाँ से एक पत्र बरामद हुआ है। इसमें जिहाद और अल्लाह हू अकबर जैसे नारों और गाजा में चल रहे युद्ध का जिक्र है।
दिल्ली पुलिस ने इलाके को सील करके आसपास जाँच की और पाया कि यह धमाका उतना ताकतवर नहीं था। दिल्ली पुलिस की जाँच टीम ने इसी प्लॉट से एक पत्र भी बरामद किया है। पत्र इजरायल के राजदूत को संबोधित करके लिखा गया है। पत्र की भाषा काफी अभद्र है और इसमें गालियों का भी उपयोग किया गया है।
यह पत्र एक पन्ने का है और इसे टाइप करके लिखा गया है। यह पत्र इजरायल के झंडे में लपेटकर यहाँ छोड़ा गया था। पत्र में गाजा पट्टी में हो रही इस्लामी आतंक विरोधी कार्यवाही रोकने की धमकी दी गई है। इसमें इस्लामी नारों जैसे कि ‘अल्लाह-हू-अकबर’ और ‘जिहाद’ जैसे शब्दों का उपयोग किया गया है। इस पत्र में इजरायल के खिलाफ जिहाद जारी रखने की धमकी दी गई है।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को इस्लामी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था। इसके बाद इजरायल गाजा में लगातार आतंक विरोधी अभियान चला रहा है। यह धमाका इसी की प्रतिक्रिया में बताया जा रहा है। हालाँकि यह पहली बार नहीं है जब नई दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास को निशाना बनाया गया हो।
इससे पहले जनवरी 2021 में भी इजरायली दूतावास के बाहर एक धमाका हुआ था। इस धमाके में जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई थी, लेकिन कुछ गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने इजरायली दूतावास और यहूदियों के धार्मिक स्थलों समेत अन्य जगह पर सुरक्षा को धमाके के बाद बढ़ा दिया है।