बेंगलुरु में हुई हिंसा मामले में फरार चल रहे कॉन्ग्रेस नेता व पूर्व मेयर संपत राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर संदीप पाटील ने दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने बताया, “कॉन्ग्रेस नेता और पूर्व बेंगलुरु मेयर संपत राज को डीजे हल्ली और केजी हल्ली में हुई हिंसा मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।”
संपत राज को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। उन पर हिंसक भीड़ को उकसा कर दंगे भड़काने का आरोप है। पिछले दिनों कोरोना के इलाज के दौरान संपत एक निजी अस्पताल में भर्ती होने के बाद फरार हो गए थे। इसके बाद से पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी।
Karnataka: Congress leader and former Bengaluru Mayor Sampath Raj has been arrested in DJ Halli and KG Halli violence incident case, says Sandeep Patil, Joint Commissioner, Central Crime Branch
— ANI (@ANI) November 16, 2020
13 नवंबर को कर्नाटक हाई कोर्ट ने संपत राज के लिए गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। वहीं गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने वरिष्ठ कॉन्ग्रेसी नेता से अपील की थी कि वो आत्मसमर्पण कर दें नहीं तो फिर कानून अपना रास्ता अपनाएगा।
मालूम हो कि इससे पहले कॉन्ग्रेस नेता संपत राज के नज़दीकी सहयोगी रियाजुद्दीन को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। रियाजुद्दीन पर आरोप था कि उसने संपत राज को छुपने और फरार होने में मदद की। वह कॉन्ग्रेसी नेता को पहले नगरहोले स्थित एक फ़ार्महाउस लेकर गया था और उसने उसे कुछ दिनों तक संपत राज को वहीं छुपाया था।
Riyazuddin, absconding accused in DJ Halli violence case, was arrested on 7th Nov on charges of helping & harbouring main accused & sent to judicial custody. He had taken the accused to a farmhouse near Nagarhole & gave them shelter for a few days: Central Crime Branch #Bengaluru pic.twitter.com/PgCMvjMfO7
— ANI (@ANI) November 16, 2020
उल्लेखनीय है कि बेंगलुरू दंगे मामले में कॉन्ग्रेस नेता संपत राज को मुख्य षड्यंत्रकर्ताओं में एक माना जाता है। बेंगलुरु दंगों के मामले में केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) द्वारा दायर की गई चार्जशीट के अनुसार कॉन्ग्रेस नेता संपत राज ने अपनी ही पार्टी के दलित विधायक अखंडा श्रीनिवास मूर्ति को निशाना बनाने के लिए एसडीपीआई (SDPI) जैसे कट्टर इस्लामी संगठनों से हाथ मिलाया था।
850 पन्नों की चार्जशीट में CCB ने 52 लोगों को घटना का मुख्य आरोपित बताया था। इसके अलावा 30 से अधिक चश्मदीदों के बयान भी शामिल किए गए हैं, जाँच एजेंसी ने कॉन्ग्रेस के पूर्व मेयर संपत राज और जाकिर हुसैन को 51वाँ और 52वाँ आरोपित बताया है।