नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें यह धमकी एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के बाद मिली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वानखेड़े की शिकायत पर मुंबई की गोरेगांव पुलिस ने नवाब मलिक (Nawab Malik) के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 501 और एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। हालाँकि यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों मामलों के बीच कोई संबंध है या नहीं।
वानखेड़े को धमकी दिए जाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर गोरेगांव पुलिस जाँच कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस ट्विटर अकाउंट से वानखेड़े को धमकी दी गई है, वह 14 अगस्त को ही बनाया गया है। इस अकाउंट के जीरो फ़ॉलोअर्स हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह ट्विटर अकाउंट धमकी देने के ही मकसद से बनाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमन नाम के इस ट्विटर अकाउंट से वानखेड़े को मैसेज कर कहा गया, “तुमको पता नहीं तुमने क्या किया है। इसका हिसाब तुमको देना पड़ेगा। हम तुमको खत्म कर देंगे।”
Former Mumbai NCB zonal director Sameer Wankhede received death threats on social media. He gave this information to Goregaon Police Station.
— ANI (@ANI) August 19, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/iIm8XRJirK
पिछले दिनों ही वानखेड़े को जन्म प्रमाण-पत्र मामले में राहत मिली है। जाँच पैनल ने कहा था कि वे जन्म से मुस्लिम नहीं हैं और उनका जाति प्रमाण-पत्र असली है। मलिक ने ही उन पर फर्जी प्रमाण-पत्र पर नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया था। वानखेड़े ने कहा था कि नवाब मलिक ने एक कैबिनेट मंत्री के रूप में जाति प्रमाण-पत्र का मुद्दा इसलिए उठाया, क्योंकि उनकी टीम ने मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था। समीर खान 2021 में जनवरी में गिरफ्तार हुए थे।
समीर वानखेड़े की जाति का मामला नवाब मलिक ने तब उठाया था, जब वे आर्यन खान ड्रग केस की जाँच में लगे हुए थे। मलिक ने कई तरह के आरोप लगाते हुए यह भी कहा था कि उन्हें समीर वानखेड़े को टारगेट नहीं करने के लिए लगातार धमकी मिल रही है। वानखेड़े ने भी उस समय यह आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि सिविल ड्रेस में कुछ लोग उनका लगातार पीछा कर रहे हैं।