Tuesday, October 8, 2024
Homeदेश-समाज'हिसाब तुमको देना पड़ेगा... तुमको खत्म कर देंगेः आर्यन खान को पकड़ने वाले अफसर...

‘हिसाब तुमको देना पड़ेगा… तुमको खत्म कर देंगेः आर्यन खान को पकड़ने वाले अफसर को धमकी, नवाब मलिक ने भी घेरा था

बताया जा रहा है कि जिस ट्विटर अकाउंट से वानखेड़े को धमकी दी गई है, वह 14 अगस्त को ही बनाया गया है। इस अकाउंट के जीरो फ़ॉलोअर्स हैं। माना जा रहा है कि यह ट्विटर अकाउंट धमकी देने के ही मकसद से बनाया गया था।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें यह धमकी एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के बाद मिली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वानखेड़े की शिकायत पर मुंबई की गोरेगांव पुलिस ने नवाब मलिक (Nawab Malik) के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 501 और एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। हालाँकि यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों मामलों के बीच कोई संबंध है या नहीं।

वानखेड़े को धमकी दिए जाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर गोरेगांव पुलिस जाँच कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस ट्विटर अकाउंट से वानखेड़े को धमकी दी गई है, वह 14 अगस्त को ही बनाया गया है। इस अकाउंट के जीरो फ़ॉलोअर्स हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह ट्विटर अकाउंट धमकी देने के ही मकसद से बनाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमन नाम के इस ट्विटर अकाउंट से वानखेड़े को मैसेज कर कहा गया, “तुमको पता नहीं तुमने क्या किया है। इसका हिसाब तुमको देना पड़ेगा। हम तुमको खत्म कर देंगे।”

पिछले दिनों ही वानखेड़े को जन्म प्रमाण-पत्र मामले में राहत मिली है। जाँच पैनल ने कहा था कि वे जन्म से मुस्लिम नहीं हैं और उनका जाति प्रमाण-पत्र असली है। मलिक ने ही उन पर फर्जी प्रमाण-पत्र पर नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया था। वानखेड़े ने कहा था कि नवाब मलिक ने एक कैबिनेट मंत्री के रूप में जाति प्रमाण-पत्र का मुद्दा इसलिए उठाया, क्योंकि उनकी टीम ने मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था। समीर खान 2021 में जनवरी में गिरफ्तार हुए थे।

समीर वानखेड़े की जाति का मामला नवाब मलिक ने तब उठाया था, जब वे आर्यन खान ड्रग केस की जाँच में लगे हुए थे। मलिक ने कई तरह के आरोप लगाते हुए यह भी कहा था कि उन्हें समीर वानखेड़े को टारगेट नहीं करने के लिए लगातार धमकी मिल रही है। वानखेड़े ने भी उस समय यह आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि सिविल ड्रेस में कुछ लोग उनका लगातार पीछा कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस सरकारी अस्पताल में काम करते हैं जब्बार खान-मुशीर अहमद, वहाँ ‘जैविक जिहाद’ की कर रहे थे तैयारी: डॉक्टर यशवीर के खाने में TB...

जब्बार खान और मुशीर अहमद टीबी के किसी मरीज का बलगम डॉ यशवीर के खाने में मिलाने की साजिश लम्बे समय से रच रहे थे।

RG Kar अस्पताल के 50 सीनियर डॉक्टर ने एक साथ दिया इस्तीफा, आमरण अनशन पर जूनियर डॉक्टर्स: जानिए वजह, यहीं हुआ था रेप-मर्डर

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -