‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक खबरों में कहा जा रहा था कि अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, हालाँकि अब पता चला है कि वो अभी भी फरार है। पंजाब पुलिस ने बताया है कि ताज़ा कार्रवाई में 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को भगोड़ा बताया है। उसकी तलाश जारी है। ऑपरेशन के दौरान 9 हथियार भी जब्त किए गए हैं।
इनमें 8 राइफल और एक रिवॉल्वर है। पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि स्थिति नियंत्रण में है और साथ ही लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। पंजाब पुलिस ने शनिवार (18 मार्च, 2023) को व्यापक तलाशी अभियान (Cordon And Search Operations/CASO) चलाया है। ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं कई अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पंजाब पुलिस के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि शाहकोट-मलसैन रोड में WPD के सक्रिय होने की खबर मिली थी। ये इलाका जालंधर में है। यहीं से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अमृतपाल सिंह समेत कई फरार हैं, जिनकी तलाश में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। जो 7 राइफल जब्त किए गए हैं, वो 12 बोर के हैं, वहीं एक राइफल .315 बोर का है। रक रिवॉल्वर के अलावा 373 ज़िंदा गोलियाँ भी मिली हैं।
78 arrested after mega crackdown against Waris Punjab de#AmritpalSingh fugitive, Police teams are on manhunt
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) March 18, 2023
Nine weapons including 8 rifles, one revolver recovered during operation
Situation is under control, citizens requested to not to believe in rumours
कई पंथों के बीच वैमनस्य फैलाने के लिए WPD के विरुद्ध 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या की कोशिश, पुलिसकर्मियों पर हमला और सरकारी कामकाज में बढ़ा डालने के मामले भी शामिल हैं। इनमें अजनाला पुलिस थाने पर हमला प्रमुख है। पुलिस ने कहा है कि इनमें शामिल सभी आरोपितों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। स्थिति नियंत्रण में है और फेक न्यूज़ को लेकर लोगों को आगाह किया गया है। अमृतपाल सिंह कहाँ छिपा हुआ है, इस सम्बन्ध में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है।