Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनपानी में आग लगानी है, कुँवारा नहीं मरना… अयोध्या में राम की पैड़ी पर...

पानी में आग लगानी है, कुँवारा नहीं मरना… अयोध्या में राम की पैड़ी पर नहाते हुए लड़की ने बनाया रील, सरयू नदी का वीडियो देख लोगों ने की कार्रवाई की माँग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी और अयोध्या पुलिस को टैग कर लड़की के खिलाफ कार्रवाई की माँग की जा रही है।

अयोध्या में पवित्र सरयू नदी पर एक लड़की ने फिल्मी गाने पर डांस करने का मामला सामने आया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की बॉलीवुड के भद्दे गाने पर डांस करती नजर आ रही है। मामला सामने आने के बाद पुलिस लड़की की तलाश कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल वीडियो अयोध्या स्थित राम की पैड़ी का है। वीडियो में लड़की काले कपड़ों में बॉलीवुड फिल्म ‘जान’ के गाने ‘कुँवारा नहीं मरना’ पर डांस बोल्ड डांस करती नजर रही है। वीडियो में गाने के बोल ‘पानी में आग लगानी है..इस दिल पर चोट नहीं खानी है, शादी के बाद मर जाऊँ तो गम नहीं…कुँवारा नहीं मरना” सुना जा सकता है।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स किए जा रहे हैं। साथ ही, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी और अयोध्या पुलिस को टैग कर लड़की के खिलाफ कार्रवाई की माँग की जा रही है। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है, “प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।” बताया जा रहा है कि पुलिस लड़की की पहचान कर उसकी तलाश में जुटी हुई है।

बता दें कि इससे पहले ऐसा ही मामला वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से सामने आया था। जहाँ लड़के-लड़कियों ने डांस कर रील्स बनाई थी। ये रील्स किसी भक्ति गाने या लोकगीत पर नहीं, बल्कि बॉलीवुड के गाने ‘हुआ छोकरा जवाँ’ गाने पर शूट हुई।

बताया जा रहा है कि यह सब सामाजिक विज्ञान संकाय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के नाम पर किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के-लड़कियाँ बैठ कर ताली बजा रहे हैं। वहीं एक लड़की और लड़का बॉलीवुड गानों पर डांस कर के रील्स बना रहा है। पीछे मंदिर के शिखर भी दिखाई पड़ते हैं। इसी संकाय कुछ लड़कियों और लड़कों द्वारा एक और अश्लील रील्स शूट किए जाने की तस्वीरें सामने आई थी। इसका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ही कड़ा विरोध किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -