गंदी गालियों के साथ ‘ओम’ का उच्चारण, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान: रॉक बैंड के 4 सदस्य गिरफ़्तार

धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में 4 गिरफ़्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

एक रॉक बैंड है, नाम है – दस्तान लाइव। इसके चार सदस्यों को पणजी पुलिस ने बुधवार (18 दिसंबर) को शहर में चल रहे सेरेंडिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल में उनके प्रदर्शन के दौरान हिंदू धर्म का अपमान करने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया।

ख़बर के अनुसार, दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट के वकील वेंकट कृष्ण कुंदरू की शिक़ायत पर बुधवार दोपहर 2 बजे बैंड के चारों सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया, लेकिन फिर बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया। गिरप़्तार किए गए बैंड के सदस्यों में सुमंत चंद्रशेखर बालाकृष्णन (34), दिल्ली के अनिर्बान घोष (37) बेंगलुरु से निर्मला रविंद्रन (45) और शिवा पाठक (40) शामिल थे।

कुंदरू ने कहा कि दास्तान लाइव समूह ने “सेरेंडिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल 2019 के मंच का दुरुपयोग किया।” उन्होंने एक ऐसे गाने का प्रदर्शन किया, जिसमें हिंदू धर्म का “अपमान” किया गया। इस समूह ने मंगलवार (17 दिसंबर) को 8 से 10 बजे के बीच कैम्पल स्थित दयानंद बंदोदकर ग्राउंड में प्रदर्शन किया।

शिक़ायत में कहा गया है कि दास्तान लाइव रॉक बैंड के समूह ने अपमानजनक (गालियाँ) शब्दों के साथ “ओम” का उच्चारण किया। इसके अलावा, उन्होंने जानबूझकर हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत किया और सेरेंडिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल 2019 के मंच का दुरुपयोग किया।

इस मामले पर पुलिस ने बताया कि प्रत्येक को 20,000 रुपए के बॉण्ड पर ज़मानत दी गई है। इसके साथ ही अब वे गोवा से बाहर जाने के लिए आज़ाद हैं। पुलिस ने कहा कि आगे की जाँच के लिए अगर ज़रूरत पड़ी तो इन चारों सदस्यों को पेश होना पड़ेगा। इस मामले की जाँच पुलिस निरीक्षक सुभाष गोदकर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: समुदाय विशेष के किशोरों ने धर्मस्थल में घुस शिवलिंग को किया अपवित्र, 2 को लोगों ने दबोचा

सनातन हिन्दू धर्म को ईसाई या इस्लामी चश्मे से देखना अनुचित: नितिन श्रीधर की ऑपइंडिया से बात

हिन्दू धर्मांतरण क्यों नहीं करते? कलमा क्यों नहीं पढ़ लेते? क्योंकि वो काल को जीतने वाले राम के उपासक हैं

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया