गुजरात के अहमदाबाद में दूधेश्वर श्मशान घाट के पास स्थित काल भैरव के मंदिर में तोड़फोड़ की घटना हुई है। यह पौराणिक मंदिर रिवर फ्रंट के पास है। इस घटना में कई देवताओं की मूर्तियों को तोड़ दिया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर साबरमती रिवरफ्रंट ईस्ट पुलिस जाँच कर रही है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है।
तोड़फोड़ की इस घटना में भैरव बाबा की मूर्ति की आँख निकाल दी गई। हनुमान जी का गदा तोड़ दिया गया। भगवान शिव की मूर्ति को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप में आईपीसी की धारा 295, 153-ए (2) के तहत शिकायत दर्ज की है।
8 अगस्त की रात की घटना
सीसीटीवी फुटेज की जाँच से पता चला है कि ये घटना 8 अगस्त को रात 8.50 से लेकर 9.50 के बीच हुई है। इस बारे में ईटीवी भारत और न्यूज 18 गुजरात ने रिपोर्ट प्रकाशित की है। घटना को लेकर पुलिस के पास शिकायत दूसरे दिन आई। ऑप इंडिया के पास एफआईआर की कॉपी मौजूद है।
અસામાજીક તત્વોનો આતંક ફરી સામે આવ્યો
— News18Gujarati (@News18Guj) August 10, 2023
યુવકે રિવરફ્રંટ પર આવેલા મંદિરમાં કરી તોડફોડ#news18gujaratino1 #gujarat pic.twitter.com/nauL5GLSTk
एक ही व्यक्ति ने दिया वारदात को अंजाम
मंदिर के पीछे स्थित एक कंपनी के सीसीटीवी कैमरे में मंदिर में तोड़फोड़ की घटना दर्ज हो गई। अज्ञात व्यक्ति ने तोड़फोड़ करते समय अपने कपड़े भी उतारे और डांस भी किया। वो मंदिर के गुंबद पर भी चढ़ा था। उसने बाबा काल भैरव के वाहन की मूर्ति भी उठाकर दूर फेंक दी थी।