गुजरात के अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर एक जगुआर कार ने करीब दो दर्जन लोगों को रौंद दिया। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हैं। मृतकों में दो पुलिस के कॉन्स्टेबल भी हैं। ये लोग एक डंपर और एसयूवी थार की टक्कर के बाद ब्रिज पर जमा हुए थे।
हादसे के समय जगुआर की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे होने की बात कही जा रही है। कार का ड्राइवर भी हादसे में घायल हो गया। उसका इलाज चल रहा है। क्षतिग्रस्त हो चुकी जगुआर को पुलिस ने कब्ज़े में ले लिया है। राज्य सरकार ने मृतकों और घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग के इस्कॉन पुल की है। गुरुवार (20 जुलाई 2023) तड़के एक डंपर ने थार एसयूवी वाहन को टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इसके बाद ब्रिज पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। कुछ ही देर में इस पुल से एक जगुआर कार लगभग 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गुजरी। उसने पुल पर खड़े लोगों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि मृतकों के शव कार में लगभग 200 मीटर तक घिसटते चले गए थे। उन्हें क्षत-विक्षत हालत में बाहर निकाला गया।
इस हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पुलिस के ट्रैफिक विभाग के 2 स्टाफ भी शामिल हैं जो घटनास्थल से वाहनों को हटवाने का प्रयास कर रहे थे। जिस जगुआर ने लोगों को कुचला, उसे तथ्य पटेल नाम का युवक चला रहा था। हादसे में वह भी घायल हुआ है। तथ्य पटेल को अन्य घायलों के साथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तथ्य के पिता भी गैंगरेप के एक केस में आरोपित हैं और अभी जमानत पर बाहर हैं।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: DCP Traffic West Nita Desai says, "Last night a Jaguar car killed 9 people and injured 10-11 people. The driver has been admitted to hospital and as per doctor's advice, we will arrest him." https://t.co/gQI8uJFcjZ pic.twitter.com/mCIz5Ykkui
— ANI (@ANI) July 20, 2023
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए देने का एलान किया है। वहीं हादसे में घायल व्यक्तियों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अहमदाबाद पुलिस की DCP ट्रैफिक नीता देसाई ने बताया कि आरोपित ड्राइवर तथ्य पटेल का इलाज पुलिस कस्टडी में हो रहा है। इलाज के बाद ड्राइवर तथ्य पटेल को गिरफ्तार किया जाएगा।