गुजरात (Gujarat) के खेड़ा में नवरात्रि (Navratri celebration in Kheda) के दौरान एक गरबा समारोह में कट्टरपंथी मुस्लिमों (Muslim mob) ने हिंदुओं पर पथराव कर दिया, जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं। घटना खेड़ा स्थित उंधेला गाँव की है। शुरुआती जाँच में सामने आया है कि सोमवार (3 अक्टूबर 2022) रात नवरात्रि उत्सव पर आरिफ और जहीर (Arif and Zahir) नाम के दो युवकों के अगुवाई में मुस्लिम भीड़ ने हिंदू भक्तों पर पथराव किया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, खेड़ा जिले के मातर तालुका के उंधेरा गाँव में नवरात्रि मना रहे लोगों पर पथराव किया गया। लगभग 6 से 7 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पथराव में दो पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने गाँव में सुरक्षा बढ़ा दी है। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही है। इस घटना के दौरान एक गाड़ी के शीशे भी टूट गए।
All the accused are being identified and strict action will be taken. Police deployed in the village and necessary arrangements have been made: Rajesh Gadhiya, DSP Kheda
— ANI (@ANI) October 4, 2022
रिपोर्ट के अनुसार, नवरात्रि समारोह के दौरान आरिफ और जहीर ने हमलावर भीड़ का नेतृत्व किया और नवरात्रि उत्सव के दौरान हंगामा किया। गाँव के लोगों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ पीछे नहीं हटी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उनसे कहा गया कि यहाँ नवरात्रि नहीं मनाई जा सकती। खेड़ा के डीएसपी राजेश गढ़िया ने बताया कि सभी आरोपितों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गाँव में पुलिस तैनात कर आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
बीते दिनों खेड़ा जिले के नाडियाद के हथाज गाँव स्थित प्ले सेंटर स्कूल में नवरात्रि के दौरान आयोजित समारोह में बच्चों से गरबा कराने की बजाए उनसे ताजिया प्ले कराने का मामला सामने आया था। स्कूल के मुस्लिम शिक्षक ने गरबा की जगह ताजिया प्ले के लिए बच्चों पर दबाव डाला था। इसका वीडियो भी सामने आया था। इसके अलावा नवरात्रि में ऐसी भी खबरें आई हैं कि मुस्लिम पुरुषों ने फर्जी नामों से गरबा पंडाल में प्रवेश करने की कोशिश की। वहीं, कुछ इलाकों में स्थानीय मुस्लिमों ने नवरात्रि मनाने का भी विरोध किया है।