गुजरात के सूरत जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ के एक पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने के बहाने आए दो असामाजिक तत्वों ने वहाँ आग लगाने की कोशिश की। इसी कोशिश में 2 आरोपितों ने पेट्रोल टैंक पर एक जलता हुआ पटाखा फेंक दिया। हालाँकि, राहत की बात यह रही कि इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
સુરતમાં પેટ્રોલ પંપ સળગાવી દેવાનો નિષ્ફળ પ્રયાસ કરાયો. બે અજાણ્યા યુવકો પેટ્રોલ પુરાવા આવ્યા અને પેટ્રોલ પંપ પર ફટાકડા ફોડીને ભાગી ગયા. pic.twitter.com/klUQeBCDE9
— News18Gujarati (@News18Guj) November 3, 2021
रिपोर्ट के मुताबिक, यह वारदात सूरत जिले के राधे पेट्रोल पंप पर हुई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि वहाँ स्कूटर पर सवार होकर दो लोग पेट्रोल भरवाने के लिए आते हैं। वो पेट्रोल भरवाते हैं और जैसे ही वहाँ से जाने लगे तो उनमें से पीछे बैठे आरोपित ने पटाखा वहीं पर फेंक दिया।
वीडियो फुटेज में ये भी देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप (पीली जैकेट) में स्कूटर लाने वाला व्यक्ति पेट्रोल भरकर पीछे की सीट पर शिफ्ट हो गया और भागने से पहले उसी ने इस वारदात को अंजाम दिया। हालाँकि, इससे पहले कि पटाखे में ब्लास्ट होता पंप के कर्मियों ने तुरंत उसे पाइप से दूर फेंक दिया। इस तरह से बड़ा हादसा टल गया। अगर पटाखा पाइप के पास फटता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
थाने में शिकायत दर्ज
इस घटना के बाद पेट्रोल पंप के प्रबंधक मोतीलाल चौधरी ने आरोपित के खिलाफ उमरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने लोगों के जीवन को खतरे में डालने के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 285, 286, 336 और 114 के तहत मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाशों की गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस ने उन्हें तलाश कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान मोहम्मद इरफान कुरैशी के तौर पर हुई है।