गुजरात के वडोदरा में रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा पर मस्जिद के सामने पत्थरबाजी की गई थी। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था। जब हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस बल ने कार्रवाई शुरू को पुलिस जवानों की रायफलें छिनने की भी कोशिश की गई थी। इस मामले में वडोदरा पुलिस ने अब्दुल शेख रशीद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।
हिंसा में शामिल आरोपितों की पहचान CCTV के फुटेज के आधार पर की गई है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके आरोपियों की धरपकड़ शुरू की है। इस सिलसिले में गुजरात पुलिस ने अब्दुल रशीद शेख को मंगलवार (11 अप्रैल 2023) को गिरफ्तार कर लिया।
वडोदरा :
— Janak Dave (@dave_janak) April 12, 2023
रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव के बाद पुलिस जवान पर हमला करके रायफल छीनने की कोशिश करनेवाले अब्दुल रशीद शेख को गिरफ्तार किया गया. pic.twitter.com/hvsvzyKSV2
बता दें कि शोभायात्रा पर मस्जिदों एवं अन्य जगहों से पथराव के बाद जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी मुस्लिम महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोक लिया था। इतना ही उन्होंने पुलिस के साथ बदतमीजी भी की और उन्हें गालियाँ भी दीं। इन घटनाओं को लेकर कई वीडियो सामने आए थे।
सामने आए वीडियो में दिख रहा था कि शोभा यात्रा पर पथराव सिर्फ मस्जिद के आसपास की छतों से ही नहीं, बल्कि मस्जिद से भी की गई। वीडियो में नमाजी टोपी पहना एक शख्स मस्जिद से शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पत्थर फेंकता है और फिर भाग जाता है।
शोभा यात्रा पर पथराव करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जब मुस्लिम इलाके में गई तो मुस्लिम महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। कट्टरपंथी मुस्लिम महिलाएँ पुलिस के सामने ना सिर्फ चीख-चिल्ला रही थीं, बल्कि ‘पत्थर मारो सालों को’ कहकर गाली भी दे रही थीं।
बता दें कि 30 मार्च 2023 को देश भर में हर्ष और उल्लास के साथ रामनवमी मनाया गया, लेकिन कुछ राजनीतिक वजह से और कुछ कट्टरपंथियों की मजहहबी वजह से कई राज्यों में शोभा यात्रा पर हमले किए गए। बंगाल में सीएम ममता बनर्जी द्वारा जूलुस को मुस्लिम इलाके में ले जाने की धमकी के बाद वहाँ बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी। कट्टरपंथियों ने उनके बयान को सहयोग माना। वडोदरा में यही हालत रही।