गुजरात के संत और हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष योगी देवनाथ को सोशल मीडिया पर ‘सिर तन से जुदा’ की धमकी मिली है। धमकी देने वाले हैंडल का नाम सलीम अली है जो खुद को SRK (शाहरुख़ खान) का फैन लिखता है। धमकाने वाले ने अपनी प्रोफ़ाइल फोटो भी शाहरुख़ खान और उनके बेटे आर्यन खान की लगा रखी है। धमकी 11 अगस्त 2022 (गुरुवार) को दी गई है। योगी देवनाथ ने इसकी शिकायत गुजरात पुलिस से की है।
योगी देवनाथ द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में एक व्यक्ति अपने एक हाथ में प्रतिकात्मक पर योगी देवनाथ के कटे सिर का फोटो लिए हुए हैं। उसी व्यक्ति के दूसरे हाथ में बंदूक है। धमकी योगी देवनाथ के ट्वीट पर रिप्लाई के तौर पर मिली है। सलीम अली (@saleem8268) नाम के इस ट्विटर हैंडल पर इस फोटो को शेयर करते हुए हँसने की इमोजी बनाई गई है।
.@GujaratPolice सर तन से जुदा वाली गैंग एक्टिव हो गई है,संज्ञान ले… https://t.co/2nHy8PiSEm pic.twitter.com/PnfJkeP4bq
— Yogi Devnath🚩 (@YogiDevnath2) August 11, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकी देने वाला योगी देवनाथ द्वारा शाहरुख़ खान की फिल्म पठान का विरोध करने से नाराज था। सलीम अली नाम के हैंडल से मिली धमकी के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए योगी देवनाथ ने लिखा, “सिर तन से जुदा करने वाली गैंग सक्रिय हो चुकी है। गुजरात पुलिस संज्ञान ले।” योगी देवनाथ ने अपने ट्वीट में आरोपित का लिंक भी शेयर किया है। फिलहाल वायरल होता देख कर आरोपित ने अपने ट्वीट डिलीट कर लिया है और ट्विटर हैंडल को बंद कर दिया है।”
बता दें कि आरोपित सलीम खुद को शाहरुख़ खान का बड़ा फैन बताता है। उसने प्रोफ़ाइल फोटो के अलावा कवर फोटो में भी शाहरुख़ खान की पठान फिल्म का पोस्टर लगा रखा है। सलीम के मुताबिक शाहरुख़ खान सिर्फ स्टार नहीं बल्कि उसकी दुनिया है। फिलहाल साध्वी प्राची सहित कई अन्य यूजर भी सलीम के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए उसकी गिरफ्तारी और योगी देवनाथ को सुरक्षा देने की माँग कर रहे हैं।
मैं गुजरात सरकार से मांग करती हूं कि #योगी_देवनाथ_को_सुरक्षा_दो
— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) August 12, 2022
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में गुस्ताख़-ए-नबी के नारे के साथ कई लोगों को जान से मार देने की धमकियाँ आईं हैं। इसी के साथ 28 जून 2022 को उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के व्यक्ति की निर्ममता से हत्या भी कर दी गई थी। फिलहाल फिल्म के बहिष्कार पर जान से मार देने की धमकी का ये पहला मामला है।