हल्द्वानी में दंगाइयों के निशाने पर हर वो इंसान था, जो मुस्लिम नहीं था। इसी क्रम में दंगाइयों ने मासूम अजय को भी गोली मार दी, जो कूड़ा बीनता था और उससे मिले पैसों से अपने घर को चलाने में माँ की मदद करता था। उसकी माँ रोते हुए सभी से सवाल पूछ रही है कि उसके बेटे को क्यों मारा? उसकी गलती क्या थी?
निष्पक्ष प्रतिदिन नाम के एक्स हैंडल पर अजय की माँ का वीडियो पोस्ट किया गया। इस वीडियो में वो पूछ रही हैं कि आखिर उनके बेटे की गलती क्या है? जो उसे गोली मार दी? इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “मेरे बेटे को दंगाइयों ने गोली मार दी। मेरे बेटे की कोई गलती नहीं थी। वो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।” हल्द्वानी हिंसा में घायल अजय की माँ।”
"मेरे बेटे को दंगाइयों ने गोली मार दी।"
— निष्पक्ष प्रतिदिन | Nishpaksh Pratidin (@Nishpakshprati1) February 9, 2024
"मेरे बेटे की कोई गलती नहीं थी।"
"वो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।"
हल्द्वानी हिंसा में घायल अजय की मां।#haldwani #हल्द्वानी #Uttarakhand #UCCBill #UCCInUttarakhand #HaldwaniIsBurning #ArrestShadabChouhan #Curfew pic.twitter.com/0tuOdjLdHS
जतिंदर पाल खन्ना नाम के एक्स हैंडल पर बताया गया है कि अजय दवा लेने जा रहा था, जब उसे गोली मारी गई। अजय की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “आखिर अजय की क्या गलती थी कि दंगाइयों ने इसपर गोली चला दी? मेडिकल से दवाई लेकर आते वक्त दंगाइयों ने मारी गोली। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।”
आखिर अजय की क्या गलती थी की दंगाईयो ने इसपर गोली चला दी ?
— Jatinder Pal Khanna (@KhannaPal) February 9, 2024
कट्टरपंथी दंगाई की गोली का शिकार अजय !
मेडिकल से दवाई लेकर आते वक्त दंगाइयों ने मारी गोली।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।#हल्द्वानी pic.twitter.com/Q8bxubkeKx
हल्द्वानी में इस्लामी कट्टरपंथियों का कहर
बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना इलाके के ‘मालिक का बगीचा’ में गुरुवार (08 फरवरी 2024) को अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही नगर निगम और पुलिसकर्मियों पर पथराव हुआ। इसके बाद टीम पर पेट्रोल बम से हमला किया गया, तो इस्लामिक कट्टरपंथियों की भीड़ ने थाने को घेरकर गाड़ियों को आग लगा दी और थाने को भी छतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान हिंसा में 6 लोगों की मौत भी हो गई है, वहीं, तीन सौ से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा 200 से अधिक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।