दिल्ली के चाँदनी चौक, हौज काजी स्थित दुर्गा मंदिर में कट्टरपंथियों द्वारा की गई तोड़फोड़ और दंगों के बाद कुछ दिल्ली में रहने वाले कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने वहाँ पर आज यानी, जून 06 2019 को अखंड हनुमान चालीसा पाठ करने का निर्णय लिया। लेकिन इस घटना ने एक नया मोड़ तब ले लिया जब आज सुबह ही दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें ऐसा करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल, अविरल शर्मा नामक युवक ने ट्विटर पर ‘Reclaim civilisation’ मुहिम के अंतर्गत इस पहल के बारे में अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी थी।
It was Not a mere attack on our temple, it was an attack on our Pride, our identity & our Civilization
— Aviral sharma (@sharmaAvl) July 4, 2019
Let’s not sit back and outrage from the comfort of our home, let’s step out & stand together for our Identity
We’ll be doing the evening Aarti & Akhand Hanuman Chalisa path! pic.twitter.com/7Asu3e0uh1
लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा अविरल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें इस इवेंट को कैंसिल करने के लिए कहा गया। लेकिन अविरल दुर्गा मंदिर में हनुमान चालीसा करने की बात पर डटे रहे। हालाँकि, सोशल मीडिया पर अविरल की गिरफ़्तारी पर विवाद बढ़ने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने ट्वीट के माध्यम से सूचना दी कि मंदिर में हनुमान चालीसा आज ही तय समय पर की जाएगी।
I have been released. Thank you for all support.
— Aviral sharma (@sharmaAvl) July 6, 2019
I invite you all to Durga Mandir, Lal Kuan today at 7 PM. Let’s come in large numbers and show the might of Hindu power!
Jai Shri Ram! #ReclaimCivilization
कट्टरपंथियों की भीड़ द्वारा चाँदनी चौक के हौज काजी दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़ और दंगों की घटना के बाद आज शाम 7 बजे एक बार फिर ‘जय श्री राम’ और हनुमान चालीसा के स्वर गूँज उठे। इस मौके पर 300 से ज्यादा हिन्दू कार्यकर्ता मौजूद थे।