Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजजय श्रीराम के जयकारों से गूँजा जहाँगीरपुरी, लहराया भगवा: हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा,...

जय श्रीराम के जयकारों से गूँजा जहाँगीरपुरी, लहराया भगवा: हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा, चप्पे-चप्पे पर थी दिल्ली पुलिस की नजर

पिछले साल हनुमान जन्मोत्सव पर 16 अप्रैल 2022 को जहाँगीरपुरी में शोभायात्रा पर कट्टरपंथी मुस्लिमों के समूह ने पथराव कर दिया था। इसके बाद इलाके में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया था। तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी। हमले में 8 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

दिल्ली के जहाँगीरपुरी (Jahangirpuri, Delhi) इलाके में गुरुवार (6 अप्रैल 2023) को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। विश्व हिंदू परिषद की तरफ से निकाली गई रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इलाके में एक दिन पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात थे। हालाँकि, देर रात्र‍ि तक जहाँगीरपुरी में शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन बाद में कुछ शर्तों के साथ दिल्ली पुलिस ने अनुमति दे दी।

दिल्ली पुलिस की तरफ से इजाजत मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) की तरफ से भव्य रैली निकाली गई। हजारों की तादाद में भगवा झंडा हाथ में लिए लोग शोभा यात्रा में शामिल हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने निश्चित रास्तों से होते हुए यात्रा की इजाजत दी है। इस दौरान रैली की सुरक्षा में पुलिस के जवान तैनात रहे। इसके पहले पुलिस ने शोभा यात्रा आयोजकों के साथ बैठक की थी, जिसमें जुलूस का रास्ता तय किया गया। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी जहाँगीर पुरी में आयोजित रैली में शामिल हुए। इसकी जानकारी देते हुए कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, “जहाँगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्रा में जा रहा हूँ। दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था शानदार है। जहाँगीर पुरी में शोभा यात्रा हो रही है और शानदार हो रही है।”

बताया जा रहा है कि जहाँगीरपुरी में निकाली गई यात्रा एक खास स्थान पर रोक दी गई। शोभा यात्रा तय रुट से भटक न जाए, इसके लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई हुई है। वहीं, कपिल मिश्रा समेत वीएचपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से यात्रा निकाल रहे हैं।

बता दें इसके पहले दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए शोभा यात्रा की इजाजत नहीं दी थी। पूरे जहाँगीरपुरी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। बुधवार से ही इलाके में पुलिस का फ्लैगमार्च चल रहा था।

पिछले साल हनुमान जन्मोत्सव पर 16 अप्रैल 2022 को जहाँगीरपुरी में शोभायात्रा पर कट्टरपंथी मुस्लिमों के समूह ने पथराव कर दिया था। इसके बाद इलाके में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया था। तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी। हमले में 8 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

इस देखते हुए इस साल रामनवमी के अवसर पर भी पुलिस ने शोभा यात्रा निकालने की भी इजाजत नहीं दी थी। हालाँकि, इसके बावजूद इलाके में शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -