उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हनुमान मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है। खंडित करने वाले आरोपित का नाम तौसीफ है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तौसीफ पर आरोप है कि उसने मूर्ति तोड़ने से पहले ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया था। बताया जा रहा है कि उसने मंदिर में लगी पताका को फाड़ दिया। घटना मंगलवार रात (6 सितंबर, 2022) की है।
मामला चौक थाना क्षेत्र के ‘लेटे हुए हनुमान’ मंदिर का है। आरोपित तौसीफ द्वारा मंदिर में की गई तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हनुमान मूर्ति के हाथों को तोड़ा गया है। इसी के साथ ॐ लिखी हुई पताका को तोड़ कर नीचे रख दिया गया है। इसी मंदिर में शनि देव की भी मूर्ति है, जिसे नुकसान पहुँचाने की कोशिश हुई है। बताया ये भी जा रहा है कि आरोपित तौसीफ अहमद मंदिर में टीका लगा कर घुसा था।
लखनऊ में गोमती किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर में तोड़फोड़
— विश्व गौरव 🇮🇳 Vishva Gaurav (@vishvagaurav) September 8, 2022
माथे पर टीका लगाकर मंदिर में घुसे तौफीक अहमद ने मंदिर की मूर्तियों को तोड़ा और ध्वज को फाड़ दिया@Uppolice @lkopolice pic.twitter.com/6uydHOR9Yd
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभावित मंदिर ‘टीले वाली’ नाम की एक मस्जिद के पास मौजूद है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि आरोपित तौसीफ ने यह कृत्य तब किया, जब मंगल महोत्सव के दौरान मंदिर में एक कार्यक्रम चल रहा था और कई श्रद्धालु वहाँ मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान तौसीफ मंदिर में घुसा और उसने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए इस करतूत को अंजाम दिया।
मंदिर के Trustee Dr. Vivek tangi ने कहा कि ऐसे लोगों का कोई धर्म नहीं। ये सिर्फ़ एक घटना है, दुर्घटना है। pic.twitter.com/rTke6G7Pdp
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 8, 2022
बताया जा रहा है कि इसके बाद तौसीफ ने मूर्तियों को तोड़ना शुरू कर दिया। मौके पर मंदिर में मौजूद लोगों ने तौसीफ को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी होने पर हिन्दू संगठनों के लोग मंदिर में पहुँच गए और आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की माँग करने लगे। स्थानीय विधायक नीरज वोरा भी मंदिर पहुँचे और तौसीफ की हरकत को एक बड़ी साजिश का हिस्सा होना बताया।
पुलिस ने एहतियात के तौर पर मंदिर और आस-पास के क्षेत्रों में अपनी गश्त और तैनाती बढ़ा दी है। तौसीफ से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपित नशे में था फिर भी सभी पहलुओं पर जाँच करते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मंदिर के ट्रस्टी डॉ विवेक तंगी ने कहा कि ऐसे लोगों का कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक घटना है, दुर्घटना है।
थाना चौक क्षेत्र स्थित हनुमान जी की मूर्ति खंडित किये जाने के सम्बन्ध में @DCPWEST1 द्वारा दी गयी बाईट।@Uppolice pic.twitter.com/eHwEoOLM2P
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) September 8, 2022