बिहार की बेटियों को जागरुक करने के लिए मंगलवार (27 सितंबर, 2022) को ‘सशक्त बेटी समृद्ध बिहार’ वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप का उद्देश्य लैंगिक असमानता मिटाने वाली सरकारी योजनाओं से बच्चियों को जागरुक कराना था, लेकिन जब छात्राओं ने महिला आईएएस (IAS) ऑफिसर हरजोत कौर बम्हरा से इन्हीं योजनाओं से जुड़े सवाल पूछे तो उन्हें बेहद संवेदनहीन जवाब दिए गए। इस दौरान वर्कशॉप में शामिल सभी लोग हैरान हो गए। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार: टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड’ विषय पर आधारित इस वर्कशॉप को महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रेन एवं प्लान इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था। वर्कशॉप में एक लड़की ने पूछा कि स्कूल का शौचालय टूटा है और अक्सर लड़के यहाँ घुस जाते हैं। लड़कियों ने कहा कि शौचालय न जाना पड़े, इसलिए वो कम पानी पीती हैं। इसके बाद छात्रा ने कहा कि क्या सरकार 20-30 रुपए का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती?
बच्ची ने कहा कि शौचालय का दरवाजा टूटा है, लड़के आ जाते हैं. टॉयलेट कम जाना पड़े इसलिए पानी कम पीते हैं.
— UnSeen India (@USIndia_) September 28, 2022
IAS अधिकारी ने कहा- तुम्हारे घर में अलग से शौचालय है क्या?
क्या IAS हरजोत कौर इस शौचालय का इस्तेमाल करेंगी?
देख लीजिए उस शौचालय की हालत- https://t.co/pcaHa4w7jL pic.twitter.com/CAASRnGXr6
इसके जवाब में महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी हरजोत कौर बम्हरा ने कहा कि इस माँग का कोई अंत नहीं है। उन्होंने कहा, “20-30 रुपए का सैनिटरी पैड दे सकते हैं। कल को जींस-पैंट दे सकते हैं। परसों सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकते हैं? जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में भी देना पड़ेगा। खुद सक्षम बनो।” वह आगे कहती हैं, “अच्छा यह बताओ, तुम्हारे घर में अलग से शौचालय है। हर जगह अलग से बहुत कुछ माँग करोगी तो कैसे चलेगा।”
अब नितिश-तेजस्वि सरकार के IAS से मिलिए। हरजोत कौर बिहार की बेटियों को सानिटरी नैपकिन माँगने पर पाकिस्तान भेजेंगी। pic.twitter.com/VjVv0EF0AP
— Dr. Amrita Rathod BJP (@AmritaRathodBJP) September 28, 2022
इस पर छात्रा कहती है कि जो सरकार के हित में है, कम से कम उसे तो दे। छात्रा ने कहा कि सरकार को पैसा इसलिए देना चाहिए, क्योंकि वह हमसे वोट लेने आती है। इस सवाल पर आगबबूला होते हुए हरजोत कौर ने कहा, “बेवकूफी की भी हद होती है। मत दो वोट। चली जाओ पाकिस्तान। वोट तुम पैसों के लिए देती हो क्या! सुविधाओं के बदले में देती हो क्या! बताओ!” इस पर छात्रा ने बड़ी ही बेबाकी से कहा, “मैं हिन्दुस्तानी हूँ, तो पाकिस्तान क्यों जाऊँ।”