हरियाणा के नूँह में हिंसा से चर्चा में आए कॉन्ग्रेस विधायक मम्मन खान की विधानसभा क्षेत्र फिरोजपुर झिरका में गौतस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जहाँ एक तरफ 31 जुलाई को नूहं में हुई हिंसा की आग अभी थमी भी नहीं थी कि अब गौतस्करों का आतंक चालू हो गया है। शनिवार (12 अगस्त, 2023) को हुए इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड फायर किए गए।
इसमें तौफीक नाम का एक गौतस्कर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरा आरोपित मौके से भागने में कामयाब रहा।
हथियारों से लैश थे गौतस्कर, दोनों तरफ से हुई कई राउंड फायरिंग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैफिक एसएचओ दयानंद अपनी टीम के साथ नाइट डोमिनेशन के दौरान दिल्ली-वडोदरा-मुंबई-एक्सप्रेस वे पर अगोंन गाँव के पास मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस को राजस्थान के गौ रक्षा दल के कुछ कार्यकर्ताओं से सूचना मिली कि एक कंटेनर गाड़ी दिल्ली-वडोदरा-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर राजस्थान की तरफ से आ रही है जिसमें काफी मात्रा में गोवंश भरे हुए हैं। जिसे गौकशी के लिए ले जा रहे हैं।
गो रक्षक दल के सदस्य भी तस्करों की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। इसी बीच पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई। जैसे ही गाड़ी दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे पर गाँव के पास आई वैसे ही पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन गौ तस्करों ने गाड़ी नहीं रोकी। बल्कि जान से मारने की नियत सीधे पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
क्या कहते हैं ट्रैफिक थाना प्रभारी
ट्रैफिक थाना प्रभारी दयानंद ने बताया कि घटना सुबह 3 बजे की है। उन्होंने काफी दूर तक गौतस्करों की गाड़ी का पीछा किया लेकिन वह नहीं रुके। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए तस्करों की गाड़ी से आगे निकल कर उन्हें रोकने की कोशिश की। ऐसे में गौतस्कर अपने आप को घिरता देख कंटेनर से नीचे उतरकर भागने लगे। इस दौरान उन्होंने गौतस्करों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह फायरिंग करते हुए भागते रहे।
इसके बाद ट्रैफिक एसएचओ दयानंद ने अपनी रिवॉल्वर निकालकर जवाबी फायरिंग में एक गौतस्कर के पैर में गोली मारी, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। वहीं दूसरा गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों के रास्ते भागने में कामयाब रहा।
घायल गौतस्कर का नाम तौफीक बताया जा रहा है। जिसकी पहचान थाना उटावड़ जिला पलवल निवासी के रूप में हुई है। जिसे उपचार के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कंटेनर से 21 गोवंश बरामद
गौरतलब है कि पुलिस की ओर से कंटेनर की तलाशी के दौरान 21 गोवंश बरामद किए गए है। इसमें 7 गाय 14 बैल शामिल हैं। जिनके पैर व मुँह क्रूरता से रस्सियों से बँधे हुए थे। वहीं पुलिस ने गौतस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए गौ धन को स्थानीय गौशाला में रखवा दिया। डीएसपी सतीश कुमार वस्त का कहना है कि जल्द ही दूसरा गौतस्कर भी पुलिस गिरफ्त में होगा।पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।